charkhi dadriHaryana 2024धर्म

गरीब परिवार मदद संगठन ने गरीब बेटी की शादी में दिया सहयोग


नरेंद्र राजपूत, चरखी दादरी। महराणा गांव में गरीब परिवार मदद संगठन ने अपनी समाजसेवी पहल के तहत महराणा गांव में एक गरीब परिवार की बेटी की शादी में सहायता प्रदान की। संगठन ने शादी का आवश्यक सामान देकर जरूरतमंद परिवार की मदद की। जिससे उनके लिए यह शुभ अवसर और भी सुखद बन गया।
गरीब परिवार मदद संगठन के संचालक श्याम सुन्दर भारद्वाज ने बताया कि उनका संगठन सदैव जरूरतमंद परिवारों के साथ खड़ा है और हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए तत्पर है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि किसी गरीब परिवार की बेटी की शादी होने वाली होए तो वे एक माह पूर्व संगठन को सूचित करें। संगठन तुरंत उस परिवार तक पहुंचेगा और हरसंभव सहायता करेगा।
संगठन की हेंडीकैप प्रधान अंजू शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि भगवान ने हमें इस योग्य बनाया है कि हम अपनी नेक कमाई का कुछ हिस्सा दान करके जरूरतमंदों की सहायता करें। उन्होंने कहा कि गरीब परिवार की बेटी की शादी में सहयोग करना पुण्य का कार्य है। उनके अनुसारए हमारे छोटे से योगदान से एक गरीब पिता अपनी बेटी को सम्मानपूर्वक विदा कर सकता हैए और उसका परिवार इस सहयोग के लिए दिल से आभार व्यक्त करता है।

गरीब परिवार संगठन समाज के हर जरूरतमंद परिवार की सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध है और आगे भी इसी प्रकार अपने सेवा कार्य जारी रखेगा। इस मौके श्याम सुंदर भारद्वाज सेहलगां झज्जर, विकास डागर डीजे, मुकतयावर डागर, संदीप सरूपगढ, बलवान डागर व्यापारी, विनय प्रजापत सेहलंगा, हशंराज जटवाड़ा, महावीर चिमनी ढराणा, अंजु प्रधान मैहराणा, केशव शर्मा महाराणा, हरेंद्र शर्मा सेहलंगा, चिंटू डागर सेहलंगा प्रदीप डागर फोजी सेहलंगा पर आदि उपस्थित थेे।

Related Articles

Back to top button