गु्रप डी में चयनित हुई 100 प्रतिशत नेत्रहीन सुमन को सम्मानित कर बताया प्रेरणादायक
कॉस्मेटिक एसोसिएशन ने दिव्यांग बहनों के साथ मनाया भैया दूज का पर्व
कठिन परिस्थितियों में भी क्षमताओं को साबित कर समाज के लिए मिसाल बनी सुमन : अभिषेक बंसल
नेत्रहीन बच्चों के साथ त्यौहार मनाना मानसिक और भावनात्मक विकास में है सहायक : अभिषेक बंसल
भिवानी, 02 नवंबर : नेत्रहीन बच्चें समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा है, लेकिन कई बार वे अकेलापन महसूस कर सकते हैं। ऐसे में नेत्रहीन बच्चों के साथ त्यौहार मनाने से समाज में उनका स्वागत होता है और वे परिवार एवं समाज के साथ जुड़ाव महसूस करते हैं। इसी उद्देश्य के साथ कॉस्मेटिक एसोसिएशन ने शनिवार को भैया दूज का पर्व स्थानीय मिनी बाईपास स्थित दिव्यांग चैरिटेबल ट्रस्ट में नेत्रहीन बहनों के साथ मनाया। इस मौके पर एसोसिएशन द्वारा विशेष रूप से हालही में ग्रुप डी में चयनित हुई 100 प्रतिशत नेत्रहीन युवती सुमन को सम्मानित कर समाज के अन्य लोगों के लिए उसे प्रेरणा बताया।
कॉस्मेटिक एसोसिएशन के जिला प्रधान अभिषेक बंसल ने कहा कि नेत्रहीन बच्चों की उपलब्धियां समाज के लिए वास्तव में प्रेरणादायक होती हैं। ये बच्चे कठिन परिस्थितियों में भी अपनी क्षमताओं को साबित करते हैं और समाज के लिए एक मिसाल बनते हैं। जिसका जीता-जागता उदाहरण नेत्रहीन युवती सुमन है, जिन्होंने अपना लक्ष्य साधकर मेहनत की तथा सफलता हासिल करते हुए गु्रप डी में चयन हुई। उन्होंने कहा कि सुमन की सफलता हमें सिखाती है कि असली चुनौती शारीरिक बाधाओं में नहीं होती, बल्कि हमारी सोच में होती है। किसी भी शारीरिक कमी के बावजूद यदि इरादा मजबूत हो तो कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।
कॉस्मेटिक एसोसिएशन के जिला प्रधान अभिषेक बंसल ने कहा कि भैया दूज का त्यौहार भाई-बहन के प्रेम एवं स्नेह का प्रतीक है तथा नेत्रहीन बच्चों के साथ भैया दूज मनाकर उन्हें अपने परिवार का हिस्सा बनाकर उनका समर्थन और अपनापन महसूस कराते हैं। यह उनके आत्म-सम्मान को बढ़ाता है। नेत्रहीन बच्चों के साथ भैया दूज मनाना उनके मानसिक और भावनात्मक विकास में सहायक हो सकता है, जो कि उनके जीवन में एक सकारात्मक प्रभाव डालते हैं।