राज्य

गाय को मारने से रोकने पर असामाजिक तत्वों ने दो गौसेवकों पर किया हमला

घायल गौसेवक बंसीलाल नागरिक अस्पताल में है उपचाराधीन

भिवानी, 03 दिसंबर : स्थानीय गुजरानी रोड़ पर स्थित फतेह सिंह गौसेवा समिति के गौसेवकों ने बीती रात को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उनकी गौशाला में बंधी गाय पर लाठी डंडों से मारने व गाय को मारने से रोकने पर उन पर जानलेवा हमला करने के आरोप लगाए है। इस मामले में असामाजिक तत्वों द्वारा फतेह सिंह गौसेवा समिति के दो गौसेवक रिंकू व विनोद उर्फ गुल्ली को काफी चोटें आई है, जो कि फिलहाल स्थानीय चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन है। इस मामले में जानकारी देते हुए गुजरानी रोड़ पर स्थित फतेह सिंह गौसेवा समिति के संचालक राजू उर्फ बंसी ने बताया कि सोमवार रात को उनकी गौशाला में कुछ असामाजिक तत्व आए, जो कि शराब के नशे मे थे। उस दौरान गौशाला में रिंकू व विनोद उर्फ गुल्ली मौजूद थे। इस दौरान असामाजिक तत्वों ने आते ही गायों को डंडों से मारना शुरू कर दिया तथा कहा कि वे तुरंत यहां से गौशाला को हटाए, जिस बात का विरोध करने पर असामाजिक तत्वों ने रिंकू व विनोद उर्फ गुल्ली पर हमला कर दिया तथा उन पर भी लाठी-डंडों से वार करने लगे, जिसमें दोनों गौसेवक घायल हो गए, जिन्हे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। राजू उर्फ बंसी ने कहा कि गौसेवा करने वाले गौरक्षकों से मारपीट की घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण और गंभीर होती हैं। ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्व स्थानीय विवाद को बढ़ावा देने का काम करते है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से ऐसे दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा घटित ना हो।

Related Articles

Back to top button