राज्य

गौमाता की सेवा सबसे  बड़ा धर्म है: किशन कौशिक

भिवानी, 9 नवंबर। गौ माता की सेवा सबसे बड़ा धर्म कृष्ण कौशिक को अष्टमी के उपलक्ष में स्थानीय हंसी गेट विजयनगर गौशाला में ब्राह्मण सभा की तरफ से प्रधान कृष्ण कौशिक ने जाकर गौ माता की आरती की उसका पूजन किया है और आरती की तथा हरा चारा व मिठाई खिलाकर उनसे आशीर्वाद लिया। किशन कौशिक ने बताया कि गौ माता की सेवा सबसे बड़ा धर्म इसमें 36 लाख देवी -देवता विराज करते हैं । आज महिलाएं माता का पूजन करती है उनकी आरती उतारती हैं और हमारे देश में गौ माता की आज भाव पूजा होती है। इस अवसर पर  एडवोकेट संदीप, गौरक्षक सचिन सैनी, गोलू शर्मा, अभिषेक तंवर, रचित, देव सिंह, अभिषेक तंवर आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button