गोपाष्टमी पर श्रीगौशाला ट्रस्ट ने किया गो माता पूजन के साथ हवन, विधायक ने डाली आहुति
गायों को गुड व हरा चारा खिलाकर लिया गोमाता का आशीर्वाद
भिवानी, 09 नवंबर। महम रोड स्थित श्रीगौशाला ट्रस्ट भिवानी में शनिवार को गोपाष्टमी का पर्व परंपरागत उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर गो पूजन के उपरांत हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ ने पूर्णाहुति डालकर गोमाता का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर गो भक्तों ने गायों को गुड और हरा चारा खिलाया वहीं गाय माता का विधि विधान से पूजन किया। श्री गौशाला ट्रस्ट के प्रधान मोहनलाल अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया। विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि गाय माता में सभी देवी देवता निवास करते हैं। हर घर में गाय का निवास रहे, इसी लिए हरियाणा सरकार ने गो सेवा आयोग के माध्यम से गोसंवर्धन और गो संरक्षण के लिए महत्वाकांशी योजनाएं शुरू की हैं। प्रत्येक गोशाला और नंदीशाला को गायों के लिए बजट मुहैया कराया है। हर व्यक्ति को गाय माता की सुरक्षा और उसके लालनपालन में अहम योगदान देने के लिए आगे आना चाहिए। इस मौके पर श्री गौशाला ट्रस्ट के अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश की आदर्श गौशाला में शुमार श्रीगौशाला ट्रस्ट गोवंश संरक्षण और संवर्धन की दिशा में अहम योगदान देता आ रहा है। उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि किसी भी शुभ मौके पर हमें गायों के लिए सवामणी लगाकर गो माता का आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए। इस मौके पर संरक्षक नंदकिशोर अग्रवाल, सचिव कमल प्रसाद अग्रवाल, सीमा बंसल, गोशाला के विस्तार अधिकारी डॉ मोहनलाल बलेश्रा, मैनेजर सत्यप्रकाश, प्रवीण गुप्ता सहित गौशाला के कर्मचारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।