Crime

गन पॉइंट पर महिला से रूपये छीनने और गोली चलाने का आरोपी गिरफ्तार

थाना सदर पुलिस भिवानी ने पिस्टल पॉइंट पर महिला से रुपए छीनने व जान से मारने की नीयत से गोली चलाने के मामले में मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार।*
*पुलिस अधीक्षक भिवानी श्री वरुण सिंगला आईपीएस* के द्वारा जिला पुलिस भिवानी को जिले में संगीन वारदातों का अंजाम देने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध प्रभावी पुलिस कार्रवाई अमल में ले जाने के निर्देश दिए हुए हैं। जो इन्हीं निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सदर पुलिस भिवानी ने पिस्टल पॉइंट पर महिला से रुपए छीनने व जान से मारने की नीयत से गोली चलाने के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
सांगा निवासी एक महिला ने थाना सदर पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस को बतलाया कि दिनांक 08.09.2023 को घर से बैंक में रुपए जमा करवाने के लिए जा रही थी। जो पीछे से मोटरसाइकिल पर उनके पड़ोसी ने आकर जान से मारने की नीयत से गोली चल कर रुपए छीन कर ले गया था। जो इस शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत अभियोग थाना सदर भिवानी में दर्ज किया था।
 दिनांक 11.09.2023 को अभियोग में प्रभावी कार्रवाई करते हुए थाना सदर भिवानी के उप निरीक्षक भूषण कुमार ने महिला के ऊपर जान से मारने की नीयत से गोली चलाने व रुपए छीनने के मामले में मुख्य आरोपी को गांव सांगा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
*गिरफ्तार किए गए आरोपों की पहचान कुलदीप पुत्र भूप सिंह निवासी सांगा के रूप में हुई है।*
*जांच इकाई के द्वारा आरोपी से एक देशी पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस व वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है।*
जांच इकाई के द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी ने बतलाया की पुरानी किसी बात पर रंजिश रखते हुए महिला के ऊपर गोली चलाई थी। वहीं किसी प्रकार के रुपए छीनने की बात अभियोग में सामने नहीं आई है। आरोपी को पेश माननीय न्यायालय में किया गया जहां माननीय न्यायालय ने आरोपी को जिला कारागार भेजने का आदेश दिए हैं ।

Related Articles

Back to top button