बिज़नेसराजनीति
Trending

गन्नौर के विकास, खुशहाली के लिए हम सब मिलकर काम कर रहे है और करते रहेंगेः देवेंद्र कादियान

 

सोनीपत अजीत राम बंसल l
36 बिरादरी की टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे आजाद उम्मीदवार देवेंद्र कादियान ने अपना चुनाव प्रचार और तेज कर दिया है। क्षेत्र में एक अनोखा दृश्य देखने को मिल रहा है। उनको हर जगह से जनसमर्थन मिल रहा है। देवेंद्र कादियान ने अपने निरंतर जनसंपर्क अभियान के माध्यम से गन्नौर की जनता के दिलों में एक विशेष स्थान बना लिया है। उनकी दूरदर्शी सोच, ईमानदार छवि और जनहित के प्रति समर्पण ने उन्हें जनता का प्रिय बना दिया है। उन्होंने शुक्रवार को खदरे के रसूलपुर, ग्यासपुर, उमेदगढ़, रामनगर गांव स शहर के सिटीजन पार्क में जनसभा की। हर जगह पर उनको अपार जनसमर्थन मिला। लोगों ने न केवल उनका जोरदार स्वागत किया, बल्कि चुनाव में उन्हें ऐतिहासिक जीत दिलाने का भी भरोसा दिलाया।
देवेंद्र कादियान ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर कहा कि 5 अक्टूबर को चुनाव है, अब गिनती के दिन बाकी रह गए। आमजन का कांग्रेस व बीजेपी से मोहभंग हो गया है। दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों ने अपनी पार्टी के साथ दगाबाजी की है। लोग इन्हें पूरी तरह से नकार चुके है। आशंका है कि विरोधी चुनावी माहौल बिगाड़ने को लेकर षड्यंत्र रच सकते है। इनकी मंशा है कि 36 बिरादरी ने गरीब किसान के बेटे को अपनी टिकट तो दे दी, लेकिन ये बिल्कुल नहीं चाहते की मैं विधायक बनकर क्षेत्र में जनता की सेवा कर सकूँ । क्योंकि ये वोट 36 बिरादरी के लोगों से मांगते है, फायदा चुनिंदा परिवारों को पहुंचाते है। चुनाव में जमानत जब्त होने के डर से ये दोनों एक-दूसरे का समर्थन कर लेंगे। ऐसे में जरूरत है हमें शांति बनाए रखने की रखनी है, ताकि विरोधियों के मंसूबे सफल न हो सके। ये प्रलोभन भी दे रहे है, पैसे आए तो रख लेना, गौशालाएं व मंदिर में दान कर देंगे।
निर्दलीय प्रत्याशी कादियान ने अपनी जनसभाओं में गैस सिलेंडर दिखाया और कहा कि ये हर घर में रसोई की जरूरत है। गन्नौर का भविष्य अब गैस सिलेंडर के साथ सुरक्षित है। जनता का अपार समर्थन व आशीर्वाद मेरी ताकत है। मैं सबके आशीर्वाद से ही चुनाव रूपी जंग के मैदान में डटकर खड़ा हूं। कादियान ने कहा कि गन्नौर के विकास, खुशहाली के लिए हम सब मिलकर काम कर रहे है और करते रहेंगे। मैं कोठियों का नेता नहीं हूं बल्कि हमेशा की तरह आपके बीच रहने वाला हूं। 36 बिरादरी के स्नेह व प्यार की बदौलत साधारण परिवार के बच्चों के राजनीति में आने के लिए मैं प्रेरणा बनूंगा।
इस अवसर पर अनिल सरपंच, मोनू, ओमप्रकाश, विनोद सरपंच, इस्लामऊ, इकबाल, रॉबिन, टिनकु सरपंच, श्रीओम त्यागी, रामकिशन,  अशोक, कालू , भोपाल, रामनिवास, नरेंद्र जांगड़ा, सतीश आदि मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button