Religious and Cultureदेश-दुनियाबिज़नेसब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन
*गीता जयंती महोत्सव में प्रसिद्ध बाली शर्मा जैसे कई और कलाकार देंगे अपनी प्रस्तुतियां :- उपायुक्त महावीर कौशिक*
*तीन दिनों के दौरान एक दिन प्रसिद्ध रागिनी गायक बाली शर्मा की रहेगी प्रस्तुति*
*इसके अलावा प्रसिद्ध कवियों द्वारा भी कार्यक्रम में कविता पाठ किया जाएगा*
भिवानी, 7 दिसंबर। उपायुक्त महावीर कौशिक ने बताया कि 9 से 11 दिसंबर तक भिवानी के हुडा पार्क में आयोजित किया जा रहे गीता जयंती महोत्सव में प्रसिद्ध कलाकारों व कवियों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी । उन्होंने बताया कि जिला के लोगों को गीता जयंती महोत्सव में गीता पर आधारित आकर्षक कार्यक्रम देखने को मिलेंगे। महावीर कौशिक ने बताया कि इन तीन दिनों के दौरान प्रसिद्ध रागिनी गायक बाली शर्मा भी अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा प्रसिद्ध कवि रामभद्रवाल और कवि राजेश चेतन द्वारा भी प्रस्तुति दी जाएगी। उन्होंने जिला वासियों का आह्वान किया कि वे 9 से 11 दिसंबर तक रोजाना हुड्डा पार्क आकर गीता जयंती महोत्सव का आनंद उठाएं।