गौड़ ब्राह्मण अंतर्राष्ट्रीय युवक युवती परिचय सम्मेलन 9 मार्च को जयपुर मेंगौड़ ब्राह्मण अंतर्राष्ट्रीय युवक युवती परिचय सम्मेलन 9 मार्च को जयपुर में — कैलाश चंद्र कौशिक
जयपुर। विद्याधर नगर में
गौड़ ब्राह्मण महासभा राजस्थान के द्वारा 18वां अंतरराष्ट्रीय युवक युवती परिचय सम्मेलन दिनांक 9,मार्च ,2025 को भगवान परशुराम भवन सेक्टर 4,जयपुर में आयोजित किया जा रहा है जो अभिभावक अपने पुत्र पुत्री के लिए सुयोग्य वर वधू की तलाश कर रहे हैं उनके लिए यह सम्मेलन सदुपयोगी है।
अब तक समाज के 50 हजार से अधिक परिवारों को इसका लाभ प्राप्त हो चुका है देश-विदेश के उच्च शिक्षित,डॉक्टर,इंजीनियर उच्च सरकारी सेवा में सेवारत वकील प्रोफेशनल डिग्री प्राप्त युवक युवती के साथ व्यापारिक जगत में कार्य करने वाले के साथ-साथ ग्रामीण परिवेश के युवक युवती को भी इसमें स्थान दिया जाता है जो भी अभिभावक अपने पुत्र,पुत्री का बायोडाटा परिचय सम्मेलन की पुस्तिका युगल दर्पण में प्रकाशित करवाना चाहते हैं। महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष पंकज पंचलंगीया के निम्नलिखित मोबाइल नंबर 9001823000 पर फोन करके सूचना प्राप्त कर,फॉर्म भर कर जमा करवा सकते हैं।
फॉर्म भरने की अंतिम तिथि दिनांक 10,फरवरी 2025 है । जिससे कि सभी समाज बंधुओ को इसका लाभ मिले इसी लिए परिचय सम्मेलन का फॉर्म राजस्थान के सभी जिला एवं तहसील इकाइयों के पास उपलब्ध होने से प्राप्त कर सकते हैं।