राज्य

खेलों में युवाओं में पनपती है अनुशासन व टीम स्पिरिट की भावना : राकेश बेनिवाल

किसान युवा क्लब ने मुक्केबाजों को ट्रैक सूट वितरित कर आगे बढऩे के लिए किया प्रोत्साहित

भिवानी, 27 नवंबर : किसान युवा क्लब के संचालक राकेश बेनिवाल ने कहा कि युवाओं के जीवन में अनुशासन बहुत जरूरी है, क्योंकि अनुशासन के दम पर ही एक विद्यार्थी तथा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का सही इस्तेमाल कर क्षेत्र व देश को गौरवांवित कर सकता है। इसीलिए युवाओं को कड़ाई के साथ अनुशासन का पालन करना चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि प्रत्येक युवा शिक्षा के साथ-साथ खेलों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। क्योंकि खेल युवाओं में अनुशासन के साथ-साथ टीम स्पिरिट की भावना भी उत्पन्न करती है। बेनिवाल गांव मिताथल के खेल स्टेडियम में मुक्केबाजों को ट्रकसूट वितरित कर रहे थे। किसान युवा क्लब के संचालक राकेश बेनिवाल ने कहा कि खिलाडिय़ों को ट्रैक सूट सहित अन्य खेल उपकरण भेंट करना खिलाडिय़ों को मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक रूप से समर्थन देने का महत्वपूर्ण साधन है। उन्होंने कहा कि ट्रैक सूट खिलाडिय़ों को प्रेरित करते है कि वे अपने खेल में उत्कृष्टता प्राप्त करें। ऐसे में कहा जा सकता है कि ट्रैक सूट ना केवल खिलाडिय़ों के प्रदर्शन में सुधार करता है, बल्कि खेल संस्$कृति को भी प्रोत्साहित करते हुए खेल और समाज दोनों पर सकारात्मक प्रभाव डालता है। इस अवसर पर कोच कप्तान बेनिवाल, विनीत पिलानिया, विनय सांगवान, नीरज निक्कू, सोमबीर सीटीआई, सुधीर एएसआई, नेशी सरपंच, अनुराग एलवीओ, सतीश, कालू, जिले सिंह, अशोक, कृष्ण, जगदीश सहित अनेक खेल प्रेमी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button