खेलब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ्य

खेलकूद जीवन का अहम पहलू : योगेश्वर दत्त

 

👉मायना में दो दिवसीय खेल महोत्सव का समापन
👉खेलकूद है जीवन का अहम पहलू : योगेश्वर दत्त
👉ठंड के सितम के बीच मायना में उमड़ा युवाओं का जोश

रविवार को युवा दिवस के उपलक्ष्य में नव युवा फाउंडेशन द्वारा नेहरू युवा केंद्र माय भारत रोहतक व खेलो भारत रोहतक के सहयोग आयोजित दो दिवसीय खेल महोत्सव ‘ आगाज़ ए जोश ‘ का समापन हो गया। इस दौरान दो दिनों में विभिन्न श्रेणियों में 450 से भी अधिक खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। नेहरू युवा केंद्र रोहतक में तैनात जिला युवा अधिकारी आशीष सांगवान ने बताया कि मायना में आयोजित इस महोत्सव के दूसरे दिन खो-खो , वालीबॉल , रिले रेस, योग, लाँग जंप व स्प्रिंट का आयोजन किया गया।

इस दौरान ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त मुख्य अतिथि की भूमिका में रहे जिन्होंने सीटी बजाकर पुरुषों की 30-50 आयु वर्ग स्प्रिंट का आग़ाज़ कराया। इस स्पर्धा में आशीष प्रथम, सोमबीर द्वितीय व पोवेंद्र तृतीय रहे जिन्हे मुख्यातिथि द्वारा शॉल व मेडल देकर सम्मानित किया गया। लड़कियों की जावेलिन स्पर्धा में कोमल प्रथम, मानसी द्वितीय व राखी तृतीय रही व विभिन्न श्रेणियों की दौड़ में अवनी, सुनीता व वंदना प्रथम, मानवी, सोनिया व मानसी द्वितीय और अंतिम,कुसुम व राखी तृतीय रही। वालीबॉल के फाइनल मुकाबले में अर्जुन व मनजीत की टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला चला जिसमें मंजीत की टीम विजयी रही। लड़कों की विभिन्न श्रेणी की दौड़ में यश, अमन व नमन प्रथम, ध्रुव , भगेश व हिमांशु द्वितीय और गौरव, अनीश व सोमबीर तृतीय रहे।

रीले रेस में लड़कों व लड़कियों की 12 से अधिक टीमों ने भाग लिया जिसमें विभिन्न श्रेणियों में संकेत व दीपिका की टीम प्रथम, सागर व वंदना की टीम द्वितीय व मेघराज व सारिका की टीम तृतीय रही। इस अवसर पर सुमित, वंदिता, विनीत व अर्जुन कोच की भूमिका में रहे। इस खेल महोत्सव में फरमाना व सुनारियाँ समेत जिले के विभिन्न गाँवों से टीमें प्रतिभाग करने पहुंची जिन्हें योगेश्वर दत्त ने खेलों में सफलता का गुरुमंत्र दिया, उन्होंने नव युवा फाउंडेशन से आगे भी ऐसी स्पर्धाएं आयोजित कराते रहने का आह्वाहन किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे समाजसेवी व पूर्व सरपंच कमल सिंह ने टीम स्पर्धाओं के विजेताओं को सम्मानित किया और मार्च में आयोजित होने वाली नव युवा छात्र संसद के लोगो का अनावरण किया। नव युवा फाउंडेशन के अतिरिक्त निदेशक सिद्धार्थ सहराय ने बताया कि इस वर्ष नव युवा फाउंडेशन विशेष रूप से युवा दिवस का आयोजन करा रही है, जहाँ एक ओर संस्था के निदेशक प्रवीण कुमार दिल्ली में विकसित भारत यंग लीडर डाईलाॅग में रोहतक की ओर से भाग ले रहे हैं वहीं दूसरी ओर मायना में खेल महोत्सव आयोजित कराया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर खेलो भारत की ओर से समन्वयक पवन दुबे, बलवान व अंकिता मौजूद रहे।

इस मौके पर नव युवा फाउंडेशन की ओर से सुमित, सिद्धार्थ, अंकिता, दीपक,गौतम, नितीश, प्रवेश,पूजा ,ममता, वंदिता, अभिषेक, विशाल , मोहिनी, निशु , दिव्या, सुमन, चंद्रमणि, निशांत, रवि ,अमन, विनीत शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button