Crimerajasthan

खनन माफियाओं के खिलाफ वन विभाग की कार्रवाई ट्रैक्टर-ट्रॉली की जब्ती से मचा हड़कंप

वन विभाग की कार्रवाई के खिलाफ खनन माफियाओं की कार्रवाई स्टॉक-ट्रॉली की जब्ती से बरामदगी

;”>खनन माफियाओं के खिलाफ वन विभाग की कार्रवाई स्टॉक-ट्रॉली की जब्ती से बरामदगी,भरतपुर में वन विभाग ने अवैध अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मोरम और बोल्डर से भरी एक बदमाश-ट्रॉली को जब्त कर लिया है। यह कार्रवाई बुधवार को उपवन संरक्षक एवं सहायक वन संरक्षक जूनागढ़ के नेतृत्व में की गई। वनपाल नाका सीता आजाद की टीम ने वनखंड उमरेद के गांव लखनपुर में खोखा की। यहां वन भूमि के पहाड़ों से अवैध रूप से खनन कर मोरम और बोल्डर पत्थरों का परिवहन किया जा रहा था।

 

वन विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र के अवैध खनन को राजस्थान वन अधिनियम के तहत जब्त करके पौधशाला में खड़ा कर दिया गया है। विभाग की ओर से आगे की कार्रवाई जारी है। इस स्टेप वन क्षेत्र में अवैध खनन को रोकने की दिशा में महत्वपूर्ण विचार किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button