देश-दुनियाब्रेकिंग न्यूज़

खाटू श्याम जी मेले में श्रद्धालुओं हेतु जयपुर-शकूरबस्ती-ढेहर का बालाजी (जयपुर) एवं मदार (अजमेर)-कुरूक्षेत्र-मदार (अजमेर) स्पेशल रेलसेवा का संचालन*

खाटू श्याम जी मेले में श्रद्धालुओं हेतु जयपुर-शकूरबस्ती-ढेहर का बालाजी (जयपुर) एवं मदार (अजमेर)-कुरूक्षेत्र-मदार (अजमेर) स्पेशल रेलसेवा का संचालन* *खाटू श्याम जी मेले में श्रद्धालुओं हेतु जयपुर-शकूरबस्ती-ढेहर का बालाजी (जयपुर) एवं मदार (अजमेर)-कुरूक्षेत्र-मदार (अजमेर) स्पेशल रेलसेवा का संचालन*

 

रेलवे द्वारा खाटू श्याम जी में श्रद्धालुओं व यात्रियों की सुविधा हेतु जयपुर-शकूरबस्ती-ढेहर का बालाजी (जयपुर) एवं मदार (अजमेर)-कुरूक्षेत्र-मदार (अजमेर) मेला स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।

 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:-

 

*1. 09725/09726, जयपुर-शकूरबस्ती-ढेहर का बालाजी (जयपुर) मेला स्पेशल रेलसेवा*

 

गाडी संख्या 09725, जयपुर-शकूरबस्ती मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 01.03.25 से 15.03.25 तक (15 ट्रिप) जयपुर से 07.00 बजे रवाना होकर 14.30 बजे शकूरबस्ती पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09726, शकूरबस्ती -ढेहर का बालाजी (जयपुर) मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 01.03.25 से 15.03.25 तक (15 ट्रिप) षकूरबस्ती से 15.50 बजे रवाना होकर 22.50 बजे ढेहर का बालाजी (जयपुर) पहुचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में ढेहर का बालाजी, नींदड बैनाड, चौमू सामोद, गोविन्दगढ, रींगस, श्रीमाधोपुर, कांवट, नीम का थाना, मावंडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुण्ड, रेवाडी, झज्जर, अस्थल बोहर व

बहादुरगढ स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

 

इस रेलसेवा में 09 साधारण श्रेणी के एवं 02 गार्ड श्रेणी के कुल 11 डिब्बे होंगे।

 

*2. 09727/09728, मदार (अजमेर)-कुरूक्षेत्र-मदार (अजमेर) मेला स्पेशल रेलसेवा*

 

गाडी संख्या 09727, मदार (अजमेर)-कुरूक्षेत्र मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 09.03.25 से 12.03.25 तक (04 ट्रिप) मदार से 09.20 बजे रवाना होकर 19.40 बजे कुरूक्षेत्र पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09728, कुरूक्षेत्र-मदार (अजमेर) मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 09.03.25 से 12.03.25 तक (04 ट्रिप) कुरूक्षेत्र से 21.25 बजे रवाना होकर दूसरे दिन 08.00 बजे मदार पहुचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में किशनगढ, नरैना, फुलेरा, रेनवाल, रींगस, श्रीमाधोपुर, कांवट, नीम का थाना, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुण्ड, रेवाडी, झज्जर, रोहतक, जीन्द, नरवाना व कैथल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

 

इस रेलसेवा में 16 साधारण श्रेणी के एवं 02 गार्ड श्रेणी के कुल 18 डिब्बे होंगे।

Related Articles

Back to top button