rajasthansidhi si baatब्रेकिंग न्यूज़

खाटूश्यामजी के फाल्गुनी लक्खी मेले का 9वां दिन* 

 खाटूश्यामजी के फाल्गुनी लक्खी मेले का 9वां दिन*

 

_मेले में उमड़ा श्याम भक्तों का सैलाब,_

 

बाबा श्याम के जयकारे लगाते हुए पहुंच रहे हैं खाटू धाम, बाबा श्याम का किया गया है भव्य श्रृंगार, रोज अलग-अलग तरह के रंग के फूलो से हो रहा है अलौकिक श्रृंगार,

 

मंदिर की भव्य सजावट की गई है, श्याम के रंग में खाटू नगरी हुई सराबोर, सुबह साढ़े 5 बजे हुई मंगला आरती, पौने 8 बजे हुई श्रंगार आरती, दोपहर साढ़े 12 बजे होगी भोग आरती, संध्या आरती होगी पौने 7 बजे, रात साढ़े 9 बजे होगी शयन आरती,

 

 

24 घंटे श्याम भक्त कर पा रहे बाबा के दर्शन, मेले में सीएम भजन लाल शर्मा के आने की है संभावना, 9 या 10 मार्च को आने की संभावना,

 

 

मंदिर में दर्शन करने और आरएसएस के स्वदेशी मेले में आने की है संभावना, मेले में उमड़ती भीड़ के चलते प्रशासन ने की है चाक चौबंद व्यवस्था,

 

_वीआईपी दर्शन इस बार है पूर्णतया बंद, आज नीले और सफेद फूलों से किया है श्रृंगार, पूरे मंदिर परिसर को भी फूलों से है सजाया_

Related Articles

Back to top button