बिज़नेसब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिशख्सियत

चाय पकौड़े और समोसे बेचने वाले भाइयों के बेटे और बेटियां भी आईएएस डॉक्टर और इंजीनियर बने :वीरेंद्र सिंह राठौड़

घरौंडा सीट परवीरेंद्र सिंह की जनसभाओं में उमड़ी भारी भीड़ से संकेत हैं कि इस बार कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र राठौर बड़ी जीत की तरफ अग्रसर

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के महासमर में करनाल की घरौंडा सीट पर इस बार चमत्कार होने जा रहा है। घरौंदा की जनता के दिलों की धड़कन कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र राठौर बड़ी जीत की तरफ आगे बढ़ रहे हैं। यह एक आंकलन है, भविष्य का मूल्यांकन है और जनता की बातें सुनकर मिला प्रमाण है। घरौंडा की जनता में चर्चा है कि कांग्रेस जैसी अच्छी सरकार लाना और वीरेंद्र सिंह राठौड़ जैसे जनहितैषी नेता को जिताना वक्त का तकाजा है। यह प्रमाणित भी हो रहा है। वीरेंद्र सिंह राठौर की जनसभाओं में उमड़ी भारी भीड़ इसका प्रमाण दे रही है। वीरेंद्र सिंह राठौड़ जनता को अचूक भरोसा देकर अपनी जीत के प्रति लगातार आगे बढ़ रहे हैं। क्षेत्र में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि हमें हरियाणा के होनहार बच्चों को चाय, पकौड़े और समोसे बेचने वाला नहीं, आईएएस डॉक्टर, इंजीनियर बनना है। हमारी तो इच्छा है कि चाय पकौड़े और समोसे बेचने वाले भाइयों के बेटे और बेटियां भी आईएएस डॉक्टर और इंजीनियर बने।

हलके के विकास और जनता की सेवा के लिए चुनाव लड़ रहा हूं: वीरेंद्र राठौड़

वीरेंद्र राठौड़ ने जनता के बीच कहा कि मैं हलके के विकास और आम जनता की सेवा के लिए चुनाव लड़ रहा हूं। यह हलका विकास में काफी पिछड़ा हुआ है। भाजपा के दस वर्ष के शासन काल में कोई भी विकास कार्य नही हुआ। वीरेंद्र राठौड़ ने कहा कि भाजपा सरकार में विकास को लेकर घरौंडा की उपेक्षा हुई। जिससे जनता में भारी रोष व्याप्त हैं। हरियाणा की जनता अब पोर्टल की सरकार नहीं चाहती है पोर्टल सिस्टम खराब होने से जनता को सरकार की सुविधाओं का लाभ ही नहीं मिल पा रहा है। प्रदेश के युवा भीषण बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे हैं। बीजेपी सरकार में महंगाई चरम सीमा पर है। सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार व्याप्त है, खुद सरकार ही भ्रष्टाचारियों को गिरफ्तार कर भ्रष्टाचार व्याप्त होने का प्रमाण दे रही है। सड़के टूटी हैं। ना पानी की व्यवस्था है और ना ही सीवर सिस्टम सही है। इन समस्याओं से त्रस्त होकर जनता ने बीजेपी सरकार को नकार दिया है इस बार पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनेगी। वीरेंद्र राठौड़ ने लोगों से निवेदन किया कि आने वाले 5 अक्टूबर को कांग्रेस के हाथ के निशान का बटन दबाकर प्रदेश में अच्छी सरकार लाने में सहयोग करें।

Related Articles

Back to top button