ब्रेकिंग न्यूज़

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र हेल्थ सेंटर के एडमिनिस्ट्रेटर डॉ आशीष अनेजा ‘प्रतिष्ठित मानद डॉक्टरेट उपाधि- 2024’ से सम्मानित ।

कुरुक्षेत्र । कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र के हेल्थ सेंटर के एडमिनिस्ट्रेटर, गैपियो सदस्य, आर एस एस डी आई मेंबर एवं मेडिकल ऑफिसर, डॉ आशीष अनेजा को स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए कुलपति आदरणीय डॉ सभाजी राजाराम, विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ भागलपुर, केंद्रीय कार्यकारणी द्वारा नई दिल्ली में आयोजित विद्या वाचस्पति -विशेष सम्मान समारोह’ एकदिवसीय कार्यक्रम के दौरान ‘प्रतिष्ठित मानद डॉक्टरेट उपाधि- 2024’ से सम्मानित किया गया है। हरियाणा से यह उपाधि प्राप्त करने करने वाले डॉ अनेजा एकमात्र डॉक्टर रहे। इस अवसर बतौर विशिष्ट अतिथि डॉ. आशीष अनेजा ने कार्यक्रम के एक सत्र की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जीवन में मानव की सेवा सबसे बड़ा धर्म है तथा एक डॉक्टर होने के नाते मानव समाज की सेवा करना नैतिक जिम्मेवारी भी है और मानव धर्म भी है। उन्होंने कहा कि मानवता के कल्याण के लिए आयोजित स्वास्थ्य शिविर की व्यवस्था बनाने में सभी सहयोगियों ने मिलकर सहयोग दिया इसलिए सभी संस्थाएं और सहयोगकर्ता भी बधाई के पात्र हैं।

गौरतलब है कि मधुमेह के क्षेत्र में उत्कृष्ट जन सेवा कार्यों और 500 से ज्यादा फ्री हेल्थ कैंप लगाने के लिए बेहतरीन सेवा कार्यों के लिए पहले भी डॉ. अनेजा को स्वास्थ्य रत्न सेवा श्री सम्मान, मातृभूमि समाज सेवा गौरव अवार्ड, तीन बार गैपियो लीडरशिप अवार्ड, हिंद आइकोनिक अवार्ड, कोरोना वारियर अवार्ड, आइकोनिक पर्सनैलिटी ऑफ इंडिया अवार्ड और बेस्ट डॉक्टर इन डाइबिटीज़ केयर अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इस अवसर पर डॉ. अनेजा ने इस कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित करने के लिए कुलपति जी, योगेश जी और सभी टीम के सदस्यों का धन्यवाद व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button