ब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ्य

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल ऑफिसर डॉ आशीष अनेजा द्वारा निशुल्क कैंप लगाया गया ।

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र के हेल्थ सेंटर के एडमिनिस्ट्रेटर, गैपियो सदस्य, आर एस एस डी आई मेंबर एवं मेडिकल ऑफिसर, डॉ आशीष अनेजा के द्वारा कुरुक्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्र में निशुल्क कैंप का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 300 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई! इस कैंप में फ्री टेस्ट जैसे की न्यूरोपैथी , ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, स्पाइरोमेट्री, बीएमडी टेस्टिंग, लीवर स्कैन , ईसीजी और कई अन्य टेस्ट किए गए और डॉक्टर अंशुल चेस्ट फिजिशियन के कंसल्टेशन भी दी गई ।

डॉ अनेजा के द्वारा इससे पहले भी अनेकों बार शहर व आसपास के गांव में समय-समय पर निशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जा चुका है , कई संस्थाओं को फ्री मेडिकल सेवाएं, रेड क्रॉस सोसायटी और पैनोरमा साइंस सेंटर में संचारी और गैर संचारी रोग पर व्याख्यान, कैंसर दिवस, विश्व गठिया दिवस, वर्ल्ड हार्ट डे व बदलते हुए मौसम को देखते हुए समय-समय पर लोगों को जागरूक करने हेतु बताया की एक स्वस्थ जीवनशैली को अपना कर और बचाव करने के लिए कुछ तरीके जैसा की फाइबर युक्त आहार लें, बाहर तैयार किया गया या डिब्बा बंद खाना न खाएं, नियमित रूप से व्यायाम करें और शरीर का सामान्य वजन बनाए रखें, रोजाना अपना बीएमआई (बॉडी मास इंडेक्स) चेक करें, नियमित रूप से अपने शरीर की जांच करवाते रहें, ताकि किसी भी प्रकार की समस्या पैदा होने पर तुरंत उसका पता चल जाए, तनाव को कम करने के तरीके सीखें, अपने दोस्तों व परिवारजनों के साथ समय व्यतीत करें, पसंदीदा कार्य (हॉबी) करें, योग और मेडिटेशन करें, खेल-कूद में भाग लें और मस्तिष्क को शांत करने वाली अन्य गतिविधियां करें । इसके अलावा कॉविड जैसे मुश्किल समय में भी मरीजों व निरन्तर जरूरतमंदों की सहायता करते रहते हैं।

उनके द्वारा बदलते हुए मौसम को देखते हुए समय-समय पर लोगों को जागरूक करने हेतु प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर डॉ अनेजा के द्वारा डॉ अरुण केसरवानी, डॉ परमेश, डॉक्टर सोबती, आंकेश्वर जी, मोहन सिंह, नरेंद्र सिंह, अवतार सिंह, रूपेश, नीना, गुरदेव, परवीन, सुरेश शर्मा, वरुण, जय शंकर, वीरेंद्र, हेमराज का तहेदिल से हार्दिक धन्यवाद किया।

Related Articles

Back to top button