राजनीति

कुरुक्षेत्र डिपो से सैकड़ों कर्मचारी जाएंगे 11 जून को परिवहन मंत्री के आवास के घेराव में

Ο शिवचरण राणा


कुरुक्षेत्र l
सांझा मोर्चे के आह्वान पर कुरूक्षेत्र डिपो में मिटिग की गई मीटिंग की अध्यक्षता डिपो के प्रधान राजेश गोयल प्रधान नरेश सरवारा प्रधान नरेंद्र पंचाल प्रधान राजेश मथाना ने की मीटिंग का संचालन सचिव रणजीत करोड़ा ने किया आज की मीटिंग में मुख्य वक्ता के तौर पर राज्य महासचिव सुखविंदर सिंह बयाना बयाना सांझा मोर्चा की तरफ से उपस्थित हुए l

राज्य सांझा मोर्चा कमेटी के सदस्य सुखविंदर सिंह बयाना ने बताया कि सरकार रोडवेज के कर्मचारियों के साथ ओछी हरकतें करके दुर्व्यवहार व शोषण कर रही है पहले 1995 की पॉलिसी का हवाला देकर रोडवेज के कर्मचारियों की 33 अर्जित अवकाश को काट दिया गया 8 घंटे ड्यूटी न ले कर के 13 -14 घंटे ड्यूटी ली जा रही है ओवरटाइम के नाम पर कर्मचारियों का शोषण हो रहा है l क्योंकि किसी डिपो में केवल परिचालकों को ओवर टाइम दिया जा रहा है किसी डिपो में केवल चालको को दिया जा रहा है जबकि कार्य सभी डिपो में सभी चालक परिचालक कर रहे हैं l

सुखविंदर सिंह बयाना ने बताया कि जिन कर्मचारियों ने ऑनलाइन तबादला नीति में यस भी नहीं किया था उनका भी जबरदस्ती दूरदराज के डिपो में तबादला कर दिया गया है जिस किसी का 1 साल से भी कम समय रह गया था उसका भी तबादला कर दिया गया है जो नियम के विरुद्ध है चालक परिचालक हर रोज 400 से 500 600 किलोमीटर करते हैं फिर उनका तबादला कैसा ?

सुखविंदर सिंह बयाना ने बताया कि कुछ दिन पहले प्रधान सचिव ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए एक पत्र जारी किया है कि अगर कोई भी सवारी बिना टिकट पाई जाती है तो उसकी जिम्मेवारी परिचालक की होगी बस में 80-90 सवारी होती है परिचालक कैसे ध्यान रखेगा कि किसी सवारी ने टिकट नहीं ली यह परिचालकों का उत्पीड़न है l

सांझा मोर्चा इसका विरोध करता है सरकार बार-बार साझा मोर्चे के साथ मीटिंग करती है और आश्वासन देती है कि आप के कार्य 1 महीने के अंदर कर दिए जाएंगे लेकिन जबसे प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है यह सिर्फ रोडवेज के कर्मचारियों को दमनकारी नीति से कुचलना चाहती है शोषण करती है उनकी मांगों को आज तक लागू नहीं करती l

सुखविंदर सिंह बयाना ने बताया कि इन हालात में सांझा मोर्चे ने 11 जून को परिवहन मंत्री के आवास का घेराव करने का अल्टीमेटम दिया है जिसको रोडवेज के कर्मचारी हर हाल में करेंगे l

कुरुक्षेत्र डिपो से प्रधान नरेंद्र पंचाल नरेश सरवारा राजेश गोयल राजेश मथाना वह जरनैल सिंह आर पार ने संयुक्त बयान में कहा कि कुरुक्षेत्र डिपो से परिवहन मंत्री के आवास के घेराव में सैकड़ों कर्मचारी भाग लेंगे और 26 जून को सांझा मोर्चे के आह्वान पर कुरुक्षेत्र डिपो का चक्का जाम किया जाएगा l

आज की मीटिंग में निम्नलिखित कर्मचारि जितेंद्र शर्मा राजेश सैनी प्रदीप कुमार राकेश कुमार प्रदीप कुमार अश्वनी कुमार हरिश्चंद्र मुछाल अंकुर वीरेंद्र कुमार योगेश कुमार ओम प्रकाश महावीर भोपाल सिंह संदीप कुमार राजेंद्र कुमार सुदेश कुमार प्रवीण कुमार सुरेश कुमार तेजिंदर कुमार अन्य कर्मचारी मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button