ब्रेकिंग न्यूज़

कुरुक्षेत्र के मयंक शर्मा ने गुरुग्राम में कराया 5 मंजिला मंदिर का निर्माण ।

10 से 18 फरवरी तक होगा मूर्ति स्थापना कार्यक्रम ।

पिहोवा,(राणा) । संगमेश्वर महादेव मंदिर अरूणाय में विशेष पूजा कार्यक्रम हुआ। इसमें समाजसेवी मयंक शर्मा ने विशेष रूप से शिरकत करते हुए भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम वजीराबाद के खोखरा जोहड़ हनुमान मंदिर में उनकी ओर से 10 से 18 फरवरी तक 5 मंजिला मंदिर में पांच मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव महंत विश्वनाथ गिरी को निमंत्रण दिया। इसी समारोह को लेकर वे विभिन्न धार्मिक स्थलों का दौरा कर रहे हैं। भव्य बनने जा रहे इस मंदिर में 21 ब्राह्मणों द्वारा सवा सवा लाख के मंत्रों के जाप किए जाएंगे। मंदिर का अभी नव निर्माण हुआ है। जिसमें श्री गणेश, श्री लक्ष्मी नारायण, माता बगलामुखी, मां सरस्वती और गुरु दत्तात्रेय की मूर्ति स्थापना की जाएगी। सनातन संस्कृति एवं कला का यह अद्भुत नमूना होगा। मयंक शर्मा ने बताया कि 10 फरवरी को कलश यात्रा एवं भंडारा होगा। 18 फरवरी को मूर्ति स्थापना, हवन एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा।


फ़ोटो कैप्शन : श्रद्धालुओं को निमंत्रण देने संगमेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे मयंक

इस दौरान बीच के दिनों में लगातार धार्मिक कार्यक्रम जारी रहेंगे। इस अवसर पर महंत विश्वनाथ गिरि एवं संगमेश्वर सेवादल के प्रबंधक भूषण गौतम ने मयंक शर्मा को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मयंक जैसे युवा ही सनातन धर्म के सच्चे प्रहरी हैं। जो प्रभु कार्य को इतनी श्रद्धा भाव से पूर्ण करने में लगे हुए हैं। इस मौके पर पंडित इंद्रजीत शर्मा, विमल शर्मा, तुषार शर्मा, जसविंदर सिंह राज, रोहित बागड़ी, पंडित सतीश शर्मा, परमजीत, राज कश्यप आदि श्रद्धालु गण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button