राजनीति

किसानों पर किया गया लाठीचार्ज निंदनीय : डोलके

 

शाहाबाद मारकंडा, (देवेंद्र राय)।

कांग्रेस नेता विक्रमजीत डोलके l

शाहाबाद जीटी रोड़ पर अपने हक की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों पर भांजी गई लाठियों की कांग्रेस नेता विक्रमजीत डोलके ने निंदा की।

विक्रमजीत ने कहा कि किसानों पर चलाई गई लाठियां सरकार को मंहगी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लगातार किसानों को दबाने का कार्य कर रही है। सूरजमुखी की फसल एम.एस.पी. पर न खरीदकर सरकार किसानों को दबाना चाहती है जिसको लेकर किसान शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन सरकार ने किसानों की आवाज को दबाने के लिए वाटर केनन और लाठीचार्ज किया जो सरासर गल्त है।

डोलके ने कहा कि किसान कई दिनों से सरकार से सूरजमुखी फसल की खरीद को एमएसपी पर खरीदने की मांग कर रहे थे। लेकिन जब सरकार नहीं मानी तो मजबूरन किसानों को सड़क पर जाम लगाना पड़ा।

विक्रमजीत ने कहा कि सरकार ने भाकियू के प्रधान गुरनाम सिंह चढूनी सहित अनेक यूनियन के अनेक पदाधिकारियों सहित सैंकड़ो किसानों को गिरफ्तार किया। वह सरकार से मांग करते है कि गिरफ्तार किए गए किसानों को रिहा किया जाए और घायल किसानों का उचित ईलाज करवाया जाए।

 

Related Articles

Back to top button