ब्रेकिंग न्यूज़
किसानों ने गांव अलीकां में फूंके पुतले

राजेंद्र कुमार
सिरसा। जिला के गांव अलीकां में किसानों ने सरकार की तानाशाही नीतियों के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के पुतले फूंके। पुतला फूंक कार्यक्रम में बिकर सिंह, हरदेव सिंह, रोशन लाल, हरंमदर सिंह, जरनैल सिंह, बगा सिंह, लखवीर सिंह, जगा सिंह, पवन कंबोज, हरवीर सिंह, स्वर्णजीत, धर्मा सिंह किसान थे।
किसानों ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार अपनी हठधर्मिता व तानाशाही नीतियों से सभी वर्गों को दबाने में लगी हुई है। किसानों को समृद्ध बनाने व आय दोगुनी करने का लॉलीपोप देकर सरकार अपने हकों के लिए आवाज उठाने वाले किसानों को लठतंत्र से दबाने में जुटी हुई है। चाहे किसान हो, कर्मचारी हो या कोई अन्य वर्ग, जो भी सरकार के खिलाफ अपने हकों की आवाज उठाता है, उसकी आवाज को कुचला जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सरकार की कुनीतियों को सभी वर्ग समझने लगे हंै और सरकार से जवाबदेही भी कर रहे हंै, जिससे सरकार बौखला गई है। बौखलाहट में सरकार औच्छे हथकंडे अपना रही है। किसानों की मांगों पर कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा। खराब हुई फसलों का अभी तक मुआवजा नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार को उसी की भाषा में जवाब देना जरूरी हो गया है और जनता 2024 के चुनावों में इस तानाशाही सरकार को सत्त्ता से बाहर करने के लिए बेताब हंै।