Farmer agitationराजनीति

किसान मोर्चा के आह्वान जिला मुख्यालय पर धरना 23 दिसंबर को

कल दिनांक 23 दिसंबर 2024 को डीसी कार्यालय भिवानी कार्यालय के सामने संयुक्त किसान मोर्चा के आहान पर सुबह 10:00 धरना प्रदर्शन किया जाएगा इस मौके पर मुख्य मांगे किसानों पर सरकार द्वारा चलाई गई आंसू गैस के गोले  किसानों पर लाठी चार्ज एवं तानाशाह सरकार द्वारा किसानों पर जो अत्याचार किए जा रहे हैं एवं किसने की जो मुख्य मांगे हैं उन पर सरकार का ध्यान दिलवाना एवं मांगे पूरी करवाना अमित शाह जी द्वारा जो श्री अंबेडकर जी के बारे में गलत टिप्पणी दी गई है उसकी सर्व  जाती  जाटू खाप 84 निंदा करती है ऐसे महान व्यक्ति के बारे में इस प्रकार की टिप्पणी करना अमित शाह जी को शोभा नहीं देती इसलिए अमित शाह ने अंबेडकर जी की जो टिप्पणी की है वह शब्द वापस लेने चाहिए

डलेवाल किसान नेता ने जो आमरण अनशन कर रखा है उसकी भी मांगों को पूरा करना चाहिए और उसके आमरण अनशन को सरकार के मुख्य लोगों द्वारा तुड़वाना चाहिए। और अगर दलेवाल को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत होती है तो उसकी देरी की जिम्मेवार  सरकार होगी। संयुक्त रूप से दिए गए बयानों में  प्रधान कैप्टन भीम सिंह सर्व जाति जाटू खाप 84 महासचिव दीवान सिंह जाखड़ सचिव मास्टर राज सिंह जी एवं मौके पर उपस्थित किसान नेता रामकिशन बडेसरा किसान नेता राजेश उर्फ चांदी कुंगड़ धर्मवीर कुंगड़ दिलवाग कुंगड़ अजीत धनाना प्रधान प्रेम सिंह धनाना रणवीर सरपंच धनाना अजीत धनाना जगदीश सेक्रेटरी शिवाड़ा सतपाल घूसकानी जोगिंदर तालु बालाराम तालु प्रेम सिंह  रामकुमार सिंह पुरा रामावतार शर्मा मुंढाल रामप्रकाश जताई राजा मंढाना रामभुल प्रधान बनी ठाकरान  सुरेंद्र मिताथल इत्यादि किसान नेता मौके पर उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button