KISAN ANDOLANदेश-दुनियाराजनीति
Trending

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने अपना आमरण अनशन खत्म करने की घोषणा की।

*चंडीगढ़। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने अपना आमरण अनशन खत्म करने की घोषणा कर दी है। आज केंद्र सरकार की टीम ने किसान नेताओं से बातचीत की है। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने अपना आमरण अनशन खत्म करना स्वीकार कर लिया है। साथ ही मेडिकल असिस्टेंट लेने के लिए राजी हो गए हैं। पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर किसान अपनी मांगों को लेकर बैठे हुए हैं। किसानों से बातचीत को लेकर सरकार राजी हो गई है। अगले महीने चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में 14 फरवरी को किसानों और केंद्र सरकार के बीच बैठक होगी। बैठक महात्मा गांधी इंस्टिट्यूट में शाम पांच बजे होगी। जानकारी के लिए बता दें कि किसानों की मांगों पर चर्चा करने के लिए केंद्र सरकार की टीम खनौरी बॉर्डर पर मुलाकात के लिए पहुंची थी। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) सिद्धूपुर के नेता काका सिंह कोटड़ा और अभिमन्यु कोहाड़ मौजूद थे। इस दौरान टीम ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात की। केंद्र सरकार की टीम प्रस्ताव लेकर पहुंची थी। इस बैठक में करीब घंटे भर किसानों की मांगों पर विचार-विमर्श चला। जिसमें आंदोलनरत किसानों की मुख्य मांगें शामिल थीं।*

Related Articles

Back to top button