किसानों की मांगें हल करें तथा जगजीत सिंह दल्लेवाल का जीवन बचाए केंद्र सरकार:किसान सभा

किसान सभा ने बामला गांव में किसान मजदूर दिवस मनाया तथा केंद्र सरकार से मांग की है कि बातचीत से किसानों की मांगें हल करें तथा जगजीत सिंह दल्लेवाल का जीवन बचाएं ।
भिवानी 19 जनवरी , 2025 अखिल भारतीय किसान सभा जिला कमेटी भिवानी ने बामला गांव में किसान मजदूर दिवस मनाया तथा 1982 में उतरप्रदेश व तामिलनाडू में अपनी जमीनों को बचाने हेतु चार दर्जन से ज्यादा किसान शहीद हुए थे तथा ,2020- 2021 में किसान आन्दोलन में शहीद हुए 750 किसानों की शहादत को सलाम किया । किसान महिला बैठक की अध्यक्षता अमृतकौर ग्रेवाल ने की तथा मंच संचालन किसान नेत्री सन्तोष देशवाल ने किया ।
किसान महिला मजदूर दिवस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए किसान सभा के जिला प्रधान रामफल देशवाल व उप प्रधान कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि अब समय आ गया है कि किसान मजदूर के हितों को बचाने हेतु व्यापक लामबंदी व एकता की जरूरत है । किसानों को लाभकारी न्यूनतम समर्थन मूल्य हेतु संवैधानिक गांरटी , बिजली का निजिकरण रोकने , किसान मजदूरों को कर्ज मुक्त करने , तेल पाईप लाईन पीड़ित किसानों को वाजिब मुआवजा दिलवाने , बेरोजगारी व मंहगाई के विरुद्ध संघर्ष के लिए धर्म और जाति से उपर उठकर किसान मजदूरों को व्यापक एकताबनानी पड़ेगी , अन्यथा कारपोरेट राज हमें अलग अलग रखकर हमारे अधिकारों से वंचित कर देंगे ।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार बातचीत करके किसानों की मांगेलागू करे तथा आमरण अनशनकारी किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल की जान बचाने हेतु उनका अनशन समाप्त करवाए अन्यथा केन्द्र सरकार को आम जनता के गुस्से का सामना करना पड़ेगा । उन्होंने कहा कि अपनी किसान मजदूरों की मांगों के समर्थन में आगामी 26 जनवरी को किसान तहसील स्तर पर ट्रेक्टर मार्च निकालेंगे। किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल का जीवन बचाने के लिए सभी किसान संगान एकमंच पर आ गये हैं । आज के कार्यक्रम में महिला नेत्री हुकमकौर , महावीर घनघस , सत्येन्द्र ढांडा , प्रताप सिंह सिंहमार , चैयरमेन अजीत सिंह ग्रेवाल व धनसिंह ग्रेवाल शामिल थे ।