राज्य

कृषि विज्ञान केंद्र भिवानी मे फसल अवशेष प्रबंधन पर 5 दिवसिय प्रशिक्षण का समापन

(Bhiwani) कृषि विज्ञान केंद्र भिवानी में फसल अवशेष प्रबंधन पर 5 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। यह ट्रेनिंग 07 नवंबर से 11 नवंबर तक अयोजित की गई। प्रशिक्षण में फूलपुराए सिपरए बलियालीए प्रेमनगरए घुसकानीए पालुवास गांव के 25 किसानों ने भाग लिया। गौरतलब है की गेहुं की बिजाई के समय पराली जलाने की समस्या देखी जाती है इस समस्या से निजात पाने और किसानो को जागरूक करने के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। ट्रेनिंग में पराली जलाने से किसानी में होने वाले नुक्सानए पराली के विभिन्न उत्पाद तैयार करने की जानकारीके बारे में बताया गया।
प्रशिक्षण का संचालन डॉण् करिश्मा नंदा ने किया तथा व्याख्यान के लिए विभिन्न विशेषज्ञों को बुलाया गया जिनमें डॉण् आर एस ढिल्लनए डॉण् गुलाब सिंहए डाण् मीनूए डाण् मुरारी लालए डॉण् ममता फोगाटएडॉण् देवीलालए डॉण् राजेश वत्सए डॉण् आनंद प्रकाशएडॉण् जय किशनएश्रीण् संजीतए एरण् नसीब धनखड़एएरण् तरूणएएरण् रामबीरए एरण् विवेक बागलाए डॉण् कृष्ण कुमार शामिल रहेण् अगला प्रशिक्षण 18 नवंबर से शुरू होगा इच्छुक किसान कृषि विज्ञान केंद्र भिवानी में आकार अपनानाम डॉण् करिश्मा नंदाए  जिला विस्तार विशेषज्ञ ;वानिकीद्धको दर्ज करा सकता है।

Related Articles

Back to top button