ब्रेकिंग न्यूज़राजनीति
Trending

किसान मसीहा देवीलाल का अपमान निंदनीय:जगबीर घसौला

 

*किसान मसीहा पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की प्रतिमा पर चप्पलो सहित चढ़कर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले अज्ञात आरोपियान पर कानूनी कार्यवाही करने की भाकियू संगठन ने उठाई मांग

 

*एम.एस.पी किसान मोर्चा प्रदेश संयोजक जगबीर घसौला ने भाकियू संगठन की तरफ से चरखी दादरी पुलिस अधीक्षक को ई.मेल से शिकायत भेजकर किसान मसीहा पूर्व उप प्रधानमंत्री ताऊ देवीलाल की प्रतिमा पर चप्पलों सहित चढ़कर बनाई वीडियो को अपमानित करने की मंशा से सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले सभी आरोपियान पर सख्त कार्रवाई करने की मांग उठाई है*

*जगबीर घसौला ने बतलाया कि संगठन के साथियों ने सोशल मीडिया पर दिनांक 14 मार्च 2025 को एक वायरल वीडियो देखने को मिली जिसमें कुछ अज्ञात शरारती तत्वों ने प्रदेश में शांति व्यवस्था भंग करके ,दंगा भड़काने की साजिश के तहत किसान मसीहा पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की प्रतिमा पर चप्पलो सहित चढ़कर देश की किसान कोम और किसान मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल को अपमानित करने का काम किया है*

*जगबीर घसौला ने कहा कि पूर्व उप प्रधानमंत्री देवी लाल ने अपनी ताउम्र किसानों के साथ-साथ 36 बिरादरी के गरीब मजदूर की सड़क से लेकर संसद तक आवाज उठाई ,समाज ने उनके कार्यों को देखते हुए ताऊ देवीलाल की उपाधि से नवाजा जिन्होंने प्रधानमंत्री की कुर्सी का त्याग करके विदेशों में भी अपनी छाप छोड़ दी लेकिन आज कुछ असामाजिक शरारती तत्वों ने उनकी प्रतिमा का अनादर करके बहुत ही शर्मनाक कार्य किया है*

*जगबीर घसौला ने कहा की ताऊ देवीलाल 36 बिरादरी के पूरे समाज के नेता थे ताऊ देवीलाल ने जीवन भर हमारे लिए संघर्ष किया है इसलिए आज उनकी प्रतिमा के साथ जो अपमान किया गया है उसको समाज के लोग किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं कर सकते इसलिए हमारी मांग है कि घटना को अंजाम देने वाले सभी अज्ञात असामाजिक शरारती तत्वों की पहचान करके 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करके कठोर कानूनी कार्यवाही की जाए नहीं तो भाकियू संगठन के सैकड़ो कार्यकर्ता सड़कों पर उतरने पर मजबूर होंगे*

Related Articles

Back to top button