ब्रेकिंग न्यूज़

कल के कलाकार राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता के लिए एसकेएसजे पब्लिक स्कूल मुंढाल में हुआ ऑडिशन

राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता के ऑडिशन में 21 प्रतिभागियों ने डांस के हुनर को आजमाया : पवन कौशिक

भिवानी, 20 नवंबर : युवाओं की नृत्य प्रतिभा निखारते हुए उन्हे मंच देकर आगे बढ़ाने के उद्देश्य से कौशिक नाट्य नृत्य अकादमी द्वारा कल के कलाकार राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाएगा। इस प्रतियोगिता के लिए इन दिनों ऑडिशन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है तथा युवाओं को उनकी प्रतिभा के आधार पर अगले चरण के लिए चयनित किया जा रहा हे। इसी कड़ी में कल के कलाकार राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता के लिए गांव मुंढ़ाल सिाित एसकेएसजे पब्लिक स्कूल में ऑडिशन किया गया। जिसमें 21 प्रतिभागियों ने अपने नृत्य के हुनर को आजमाया। इस बारे में जानकारी देते हुए कौशिक नाट्य नृत्य अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रतियोगिता के आयोजक पवन कुमार कौशिक ने बताया कि ऑडिशन में बतौर मुख्य अतिथि शिक्षाविद कप्तान फौगाट पहुंचे। कार्यक्रम आयोजक मंडल पवन कुमार कौशिक व अनिल वत्स ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर शुरूआत की। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में एकल नृत्य में दो वर्ग बनाए गए थे। पहला वर्ग 4 वर्ष से 14 वर्ष तक की आयु के प्रतिभागियों के लिए तथा दूसरा वर्ग 14 वर्ष से अधिक की आयु के लिए बनाया गया। इसके अलावा समूह प्रतियोगिता प्रतियोगिता भी रखी गई। कौशिक ने बताया कि कल के कलाकार प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले 29 दिसंबर को भिवानी में ही होगा, जिसमें फिल्मी कलाकारों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विजेता प्रतिभागी को एक लाख रूपये के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। आयोजक मंडल पवन कुमार कौशिक व अनिल वत्स ने कहा कि नृत्य के क्षेत्र में अपने हुनर को आजमाने व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान दिलाना के मकसद से कला साहित्य, सामाजिक कार्यो को समर्पित राष्ट्रीय संस्था कौशिक नाट्य नृत्य अकादमी द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है, ताकि युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों के लिए भी प्रेरित किया जा सकें। कार्यक्रम को सफल बनाने अजय जांगड़ा, राष्ट्रीय कलाकार एवं फिल्म कलाकार सुनील कौशिक, नैना कौशिक, आरती, मीनाक्षी, स्कूल से पिंकी, मंजू, सुदेश, रीना, कुसुम, पूजा, पूजा फौगाट, सुशीला, ऊषा देवी का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button