खेलदेश-दुनियाब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

कालुवास की बेटी जोनी बनी ऐशियन चैंपियन

भिवानी, 13 सितंबर। बीते 28 अगस्त से 8 सितंबर तक दुबई के आबुधाबी में आयोजित हुई जुनियर एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अजीत बॉक्सिंग क्लब की मुक्केबाज व गांव कालुवास की बेटी जोनी ने 46 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीत कर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है।

कोच नवीन बल्हारा फ्रुटी ने बताया कि मुक्केबाज जोनी ने फाईनल मुकाबले में उजबेकिस्तान की मुक्केबाज जोकि पूर्व ऐशियन व वल्र्ड चैंपियनशिप की बैस्ट बॉक्सर को हरा कर ऐशियन चैंपियन बनी। ऐशियन चैंपियन जोनी का क्लब प्रांगण में पहुंचने पर खिलाडिय़ों व खेल प्रेमियों ने फूलमालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। पिता राजेश कायत ने कहा कि लाडली जोनी ने ऐशियन चैंपियन बन कर गांव, क्लब, देश, प्रदेश व परिजनों का नाम पूरे वल्र्ड में रोशन किया है हमें अपनी बेटी पर गर्व है। इस अवसर पर क्लब प्रधान सुरेन्द्र सिवाच बंटू, जोगेन्द्र कायत, राजेश कायत, मनजीत अहलावत, शेरसिंह ग्रेवाल, समाजसेवी सुनील लीला, सरपंच आशीष बैनिवाल, पूर्व सरपंच राकेश बैनिवाल, पूर्व पार्षद संदीप भारद्वाज, विकास पंघाल, राजेश बैनिवाल, डा. मनफुल ग्रेवाल, मा. अजय सुहाग, जितेन्द्र बैनिवाल, राजेश मिड्डा, श्याम सारसर, सरपंच कुलदीप चाहर, ओमबीर बैनिवाल, मोनू वर्मा, विकास बैनिवाल, धर्मबीर दुहन, मनजीत सांगवान फौजी, सतवेन्द्र सांगवान, अंतरराष्ट्री कबड्डी खिलाड़ी सोमबीर सिवाच, जितेन्द्र बैनिवाल, भुपेन्द्र ग्रेवाल, अंतरराष्ट्री मुक्केबाज प्रवीण लीली, संजय लीली, ज्योति ग्रेवाल, मिनाक्षी, विजेन्द्र सिवाच, बॉक्सिंग सचिव  शशिकांत, अशोक सुरा, लाला सुरा, अमित बैनिवाल, राहुल कौशिक, रिंकु , दीपक सुथार समेत अनेक खिलाड़ी व खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button