राज्य

कार्तिक माह की द्वादशी पर मिताथल के श्रीश्याम जी महाराज मंदिर में 5वां भंडारे का हुआ आयोजन

धार्मिक, सामाजिक और स्वास्थ्य की दृष्टि से महत्वपूर्ण है हवन एवं भंडारा : महंत भगवान गिरी

भिवानी, 13 नवंबर : गांव मिताथल स्थित श्रीश्याम जी महाराज मंदिर में कार्तिक माह की द्वादशी पर बुधवार को 5वां विशाल भंडारा एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए मा. पवन कुमार मिताथल ने बताया कि भंडारे से पूर्व हवन का भी आयोजन किया गया, जिसमें बाबा खुबी नाथ डेरे से महंत भगवान गिरी महाराज ने आहुति व प्रसाद वितरण कर भंडारे का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन श्रीश्याम जी महाराज मंदिर कमेटी, ग्राम पंचायत एवं समस्त ग्रामीणों द्वारा किया गया। इस मौके पर अनेक श्रद्धालुगण ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर महंत भगवान गिरी महाराज ने कहा कि हवन एवं भंडारे का धार्मिक, सामाजिक और स्वास्थ्य की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थान है। ये परंपराएं ना केवल आध्यात्मिक लाभ देती हैं, बल्कि समाज में एकता, प्रेम और सामूहिकता का संदेश भी फैलाती हैं। उन्होंने कहा कि हवन से वातावरण शुद्ध होता है, क्योंकि इसमें दी जाने वाली जड़ी-बूटियां और औषधियां वायुमंडल में घुलकर उसे शुद्ध करती हैं। इसके अलावा हवन से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, जिससे मानसिक शांति मिलती है। उन्होंने कहा कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भंडारे में भोजन करवाने से पुण्य की प्राप्ति होती है और इससे व्यक्ति के जीवन में खुशहाली आती है। इस मौके पर द्रोणाचार्य अवॉर्डी अशन कुमार सांगवान व बवानीखेड़ा के विधायक के भाई राजेश पीटीआई ने कहा कि भंडारे के माध्यम से लोगों में प्रेम और अपनापन बढ़ता है तथा यह समाज के विभिन्न वर्गों को एक साथ लाता है, क्योंकि भंडारे में जाति, धर्म, वर्ग आदि का भेदभाव से दूर हटकर सभी एक साथ बैठकर भोजन करते हैं जो समानता का संदेश देता है। इस अवसर सरपंच प्रतिनिधि नरेश सिवाच, प्रधान अशोक सिवाच, प्रो. राजेश कुमार, आनंद सिवाच, सतबीर पानू, रामनिवास फौजी, दिलबाग सिवाच, वीरेंद्र सिवाच उर्फ नाहना, अशोक बूरा, प्राचार्य नीर कुमार, मास्टर सुभाष चंद्र, मास्टर तेजराम शर्मा, सुभाष जांगड़ा, रणबीर जांगड़ा, पुष्पंत शास्त्री, भीम सिंह, दलीप पंच, रामचंद्र श्यामी, लीलाराम सिवाच, रामफल हुड्डा, राजा श्यामी, सतबीर उर्फ सतू, राजेंद्र मिस्त्री, मास्टर नवीन, राजेश जांगड़ा, जयवीर, राजकुमार उर्फ डब्बू, कालीदास, नरेश स्वामी उर्फ गजानंद, प्रवीन हुड्डा एचडीएफसी गोल्ड लोन, सुमित कुमार सहित श्रीश्याम जी महाराज मंदिर कमेटी सदस्य ओर समस्त सैंकड़ों श्रद्धालुजन मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button