कायाकल्प योग केंद्र की महक वर्मा ने पाया अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में दूसरा स्थान
-ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी खेलों के लिए हुआ महक वर्मा का चयन
भिवानी, 03 दिसंबर। कायाकल्प योग केंद्र की योगा खिलाड़ी महक वर्मा ने आदर्श महिला महाविद्यालय में आयोजित अंतर महाविद्यालय महिला योग प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया है। महक वर्मा का चौ. बंसीलाल यूनिवर्सिटी में ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी खेलों के लिए भी चयन हुआ है। यह बात कायाकल्प योग केंद्र की कोच रेनु वर्मा व कविता अहलावत ने विजेता खिलाड़ी का स्वागत करते हुए कही। कोच रेनु वर्मा व कविता अहलावत ने बताया कि महक वर्मा पहले भी दो बार ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी खेलों में अपना प्रदर्शन कर चुकी है। आगामी 25 से 28 दिसंबर तक उड़ीसा के भूवनेश्वर में आयोजित होने वाले अंतर विश्वविद्यालय महिला योगा चैंपियनशिप में भी महक वर्मा से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। महक को योगा केंद्र के खिलाड़ियों ने भी शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में भी इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद की है। इसी केंद्र की महक राव ने भी टीम में तीसरा स्थान हासिल किया है। इस मौके पर टीआईटी स्कूल की शिक्षिका बबीता गुप्ता भी मौजूद रही।