भिवानी, 09 अक्तूबर : भिवानी विधानसभा क्षेत्र से माकपा व कांग्रेस के सांझे प्रत्याशी कामरेड ओमप्रकाश ने भिवानी विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं का शांतिपूर्ण तरीके से मतदान के लिए धन्यवाद किया तथा उन्हे जो समर्थन मिला है, उसमें हर वर्ग का सहयोग व सान्निध्य रहा है। उन्होंने आज पुराना बस स्टैंड स्थित सीपीआईएम ऑफिस में पत्रकार वार्ता के दौरान यह बात कही।
कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि जनता ने भले ही उन्हे भिवानी विधानसभा क्षेत्र के लिए बहुमत ना दिया हो, परन्तु वे भिवानी में विपक्ष की भूमिका निभाते हुए आम लोगों की आवाज को पहले की तरह ही प्रशासन व सडक़ों पर उठाते रहेंगे। उनका उद्देश्य रहेगा कि भिवानी के विकास के लिए स्थानीय प्रशासन व जनप्रतिनिधि अपने कार्य को कुशलता से करें। उन्होंने यह भी कहा कि भिवानी विधानसभा से भाजपा से विधायक चुने गए घनश्याम सर्राफ को उन्होंने मुबारकबाद देने के साथ ही यह भी कहा कि वे भिवानी विधानसभा के रचनात्मक विकास में हमेशा उनका सहयोग करेंगे।
कामरेड ओमप्रकाश ने पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि वे यह कामना करते है कि भिवानी के विधायक भाजपा सरकार मेेें मंत्री बने, ताकि भिवानी विधानसभा क्षेत्र के लोगों को मंत्री पद से होने वाले फायदे का लाभ मिल पाए तथा क्षेत्र का अधिक से अधिक विकास हो सकें। इस मौके पर उनके साथ कांगे्रस नेता देवराज महता, सुरेश प्रजापति, संजय कौशिक व मा. शेर सिंह, क्रांति, रामेहर, कामरेड इंद्रजीत, सुखदेव, सज्जन कुमार सिंगला, अनिल कुमार, कामरेड सुरेंद्र, रामफल सहित विभिन्न सीपीआईएम नेता उपस्थित रहे।