

चंडीगढ़:-दिल्ली स्थित किताब क्लब ने उत्तराखंड फाउंडेशन के सहयोग से 2 जनवरी से 10 जनवरी तक इण्टर कालेज काण्डाखाल लंगूर, पौड़ी गढ़वाल में बच्चों और स्थानीय लोगों के लिए एक शिक्षण प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। इस शिविर का उद्देश्य शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और पुस्तकें पढ़ने की आदत को प्रोत्साहित करना था।
शिविर के दौरान विभिन्न शिक्षण गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों और क्षेत्र के लोगों को शिक्षण कार्यों से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही, एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया जिसमें पुस्तकें प्रदर्शित की गईं और पुस्तक वितरण भी किया गया।
शिविर के संचालन में इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य सोम्प्रकाश खंडवाल जी, मैनेजर जगत राम डबराल जी और प्रबंधक सुभाष डबराल जी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने शिविर के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह कार्यक्रम बच्चों को प्रेरित करने और उनके भविष्य को संवारने में मददगार साबित होगा।
शिविर के आठ दिनों के दौरान कई जीवन कौशल गतिविधियाँ और पाठ्येतर गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। इनमें कैरियर काउंसलिंग, गुड टच-बैड टच पर चर्चा, पर्यावरण जागरूकता और अन्य महत्वपूर्ण विषय शामिल थे।
इस अवसर पर किताब क्लब के सक्रिय सदस्य सिमरन, ईशा, कनक, आशिश, प्रिंस, और सैफ ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।
शिविर का समापन बच्चों और स्थानीय लोगों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ हुआ, जिसमें सभी ने इस प्रकार के आयोजन की नियमितता की आवश्यकता पर जोर दिया।