कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप वत्स का जनसम्पर्क अभियान तेज, ग्रामीणों ने किया गर्मजोशी से स्वागत, भाजपा सरकार पर तीखे प्रहार
बादली l कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप वत्स ने बादली विधानसभा के गाँव भिण्डावास, बिलोचपुरा, शाहजहाँपुर, कुन्जैया, कासनी और सुबाना में जनसम्पर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों से मुलाकात की। जनसम्पर्क के तहत वत्स ने कांग्रेस के पक्ष में समर्थन की अपील करते हुए भाजपा सरकार की नीतियों पर तीखा प्रहार किया।
ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए वत्स ने कहा हरियाणा की जनता अब भाजपा की असफल नीतियों से पूरी तरह से त्रस्त हो चुकी है। पिछले 10 वर्षों में भाजपा ने न तो युवाओं के रोजगार के लिए कोई ठोस कदम उठाए, न ही नशामुक्ति के लिए। अब हरियाणा बदलाव की ओर देख रहा है, और कांग्रेस ही इसका एकमात्र समाधान है। कुलदीप वत्स ने कोविड-19 महामारी के दौरान अपनी सेवाओं का उल्लेख करते हुए कहा जब महामारी ने हरियाणा को घेरा था, तब मैं और मेरी टीम आपके बीच थे। आप लोगों की सेवा करने के लिए मैंने स्वयं को अपनी अंतिम सांस तक आपके लिए समर्पित रखा था। आज भी मेरा एकमात्र लक्ष्य आपकी सेवा करना है।
उन्होंने बताया कि बादली क्षेत्र के विकास में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। नशामुक्ति अभियान के तहत युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए कई कदम उठाए हैं। युवाओं को शिक्षा, रोजगार, और खेलों के माध्यम से सशक्त बनाने के लिए कांग्रेस का मिशन साफ है। कुलदीप वत्स ने भाजपा सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा भाजपा ने युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन आज बेरोजगारी चरम पर है। किसानों की स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है। भाजपा के सभी वादे केवल जुमले बनकर रह गए हैं। अब हरियाणा की जनता भाजपा को सत्ता से बाहर करने के लिए तैयार है। कुलदीप वत्स ने ग्रामीणों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की और कहा कि कांग्रेस ही वह पार्टी है जो हर वर्ग का ध्यान रखेगी। हरियाणा को प्रगति की राह पर आगे ले जाएगी। इस दौरान कार्यक्रम में कई प्रमुख ग्रामीण नेता और ग्रामवासी उपस्थित रहे।