खेलदेश-दुनियाबिज़नेस
Trending

ऑल इंडिया इंटर जोनल वेट लिफ्टिंग वूमैन चैंपियनशिप के लिए विनोद प्रजापति बने टैक्रीकल ऑफिशियल

भिवानी, 10 फरवरी : आगामी 14 से 17 फरवरी तक हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्थित डीवाईएसएसओ इंडौर स्टेडियम में आयोजित होने वाली ऑल इंडिया इंटर जोनल वेट लिफ्टिंग वूमैन चैंपियनशिप-2024-25 के लिए भिवानी निवासी वेट लिफ्टिंग कोच विनोद प्रजापति को टैक्रीकल ऑफिशियल की जिम्मेवारी सौंपी है। यह जानकारी देते हुए वेट लिफ्टिंग एसोसिएशन भिवानी की उपाध्यक्ष राखी रोहिल्ला ने बताया कि विनोद कुमार प्रजापति इससे पहले भी विभिन्न खेल स्पर्धाओं में ऑफिशियल की जिम्मेवारी का निर्वहन कर चुके है, जिनकी बेहरीन कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर ऑल इंडिया इंटर जोनल वेट लिफ्टिंग वूमैन चैंपियनशिप में भी उन्हे टैक्रीकल ऑफिशियल की जिम्मेवारी सौंपी गई है, जो कि भिवानीवासियों के लिए खुशी की बात है। वेट लिफ्टिंग एसोसिएशन भिवानी के प्रधान राजीव प्रकाश ने खुशी जताते हुए कहा कि विनोद प्रजापति हमेशा अपनी जिम्मेवारी को लेकर मेहनती एवं कर्मठ रहते है। उन्होंने कहा कि उन्हे पूरा विश्वास है कि विनोद प्रजापति अबकी बार भी अपनी जिम्मेवारी का बाखूबी निर्वहन करेंगे। टैक्रीकल ऑफिशियल बनने पर विनोद प्रजापति ने इंडियन वेट लिफ्टिंग फेडरेशन का आभार जताया

Related Articles

Back to top button