ऑपरेशन पड़ताल : है ना कमाल की बात! विधानसभा में नौकरी और चुनाव में काम..
चहेते होना का मिल रहा लाभ, दरकिनार हुआ तमाम विवाद
जंगशेर राणा
हरियाणा विधानसभा में कार्यरत दिनेश शर्मा नाम का कर्मचारी इन दिनों विधानसभा चुनाव में पंचकूला के बीजेपी उम्मीदवार ज्ञान चंद गुप्ता का काम देख रहे हैं। दिनेश शर्मा की विधानसभा में नियुक्ति भी विवादों में रही थी। पर क्योंकि वह भाजपा उम्मीदवार के चेहते हैं, इसलिए तमाम विवादों के बाद भी उन्हें काम दिया गया है।
दिनेश शर्मा अब विधानसभा चुनाव में ज्ञान चंद गुप्ता का मीडिया विभाग देख रहे हैं। बीजेपी ने जो लिस्ट तैयार की है,इसमें बकायदा उनका नाम है। बस किया यह कि दिनेश शर्मा की जगह दिनेश लिखा गया है। इस बाबत सामाजिक कार्यकर्ता ने चुनाव आयोग को एक शिकायत दी है। इसमें आरोप लगाया कि भाजपा उम्मीदवार के लिए विधानसभा का एक कर्मचारी कैसे काम कर सकता है। यह सीधे सीधे आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है।
शिकायत में बताया गया कि दिनेश विधानसभा में भी मीडिया का काम देखते हैं, चुनाव में भी उम्मीदवार के मीडिया का काम ही देख रहे हैं। यह सीधे सीधे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। इसलिए इस बाबत दिनेश के खिलाफ सख्त व कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही होनी चाहिए। क्योंकि ज्ञान चंद गुप्ता हरियाणा विधान सभा में स्पीकर थे। उनके स्पीकर कार्याकाल में ही दिनेश की नियुक्ति हुई थी। इससे यह भी स्पष्ट हो जाता है कि दिनेश की नियुक्ति को लेकर जो विवाद थे, वह यूं ही नहीं थे।
इस बात से इसकी पुष्टि हो रही है। उन्होंने बताया कि दिनेश को विधानसभा में नियुक्त भी नियमों को ताक पर रख कर किया गया था। इतना ही नही दिनेश की नियुक्ति के लिए नियमों को भी ताक पर रख दिया था। जिसका विरोध हुआ था, यह मामला पंजाब व हरियाणा उच्च न्यायालय में चल रहा है। शिकायत देने वाले सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया कि दिनेश शर्मा के मामले की जांच होनी चाहिए। इसके साथ ही दिनेश को तुरंत प्रभाव से बीजेपी उम्मीदवार के काम से हटाना चाहिए। जिससे वह चुनाव और मतदाताओं को प्रभावित न कर पाए। इसके साथ ही उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही होनी चाहिए।