Haryana 2024देश-दुनियाबिज़नेसराजनीति

ऑनलाइन भास्कर का सटीक एग्जिट पोल कांग्रेस 70+, बीजेपी 20 -25, जेजेपी 0 -1 ,अन्य 8 -1 0 सीट

चंडीगढ़, 6 अक्तूबर – बीती 5 अक्टूबर को सम्पन्न हुए विधान सभा चुनाव में ग्रामीण क्षेत्र में भारी तथा शहरी क्षेत्रों में कम मतदान संकेत दे रहा है कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में मतदान के प्रति भारी उत्साह रहा और शहरी क्षेत्र के मतदाता में निराशा की भावना कारगर रही l आम तौर पर माना जाता है किशहरी वोटर बीजेपी का कौर वोटर है और ग्रामीण क्षेत्र में कृषि से जुड़े मतदाता ज्यादा निवास करते हैं जिनका रुझान कांग्रेस के साथ जुड़ा हुआ माना जाता है इसका सीधा सा मतलब है कि ग्रामीण क्षेत्रमें विपक्ष यानि कांग्रेस को या जेजे पी और इनेलो को कुछ बढ़त मिलेगी और शहरी क्षेत्र में बीजेपी समर्थन मिल सकता है  exite पोल के नतीजे भी इसी और संकेत कर रहे हैं ज्यादात्तर एक्सिट पोल ने माना है किकांग्रेस को पूर्ण बहुमत अच्छे मार्जिन के साथ मिल रहा है वही सत्ता रूढ़ दल बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ेगा ऑनलाइन भास्कर ने भी चुनाव के बाद अपनी टीम के साथ वोटर का सर्वे किया जिसमे कांग्रेस70+सीटों के साथ दो तिहाई बहुमत की और बढ़ती दिखाई दे रही है वहीँ बीजेपी 20 से 25 सीटों पर सिमटती दिखाई दे रही है जेजेपी को भी १ सीट मिल सकती है l इनेलो 4-5 तक सीटों का अंदाज़ा है l

 

 

 

 

 

 

 

 

 

चंडीगढ़, 6 अक्तूबर – बीती 5 अक्टूबर को सम्पन्न हुए विधान सभा चुनाव में ग्रामीण क्षेत्र में भारी तथा शहरी क्षेत्रों में कम मतदान संकेत दे रहा है कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में मतदान के प्रति भारी उत्साह रहा और शहरी क्षेत्र के मतदाता में निराशा की भावना कारगर रही l आम तौर पर माना जाता है किशहरी वोटर बीजेपी का कौर वोटर है और ग्रामीण क्षेत्र में कृषि से जुड़े मतदाता ज्यादा निवास करते हैं जिनका रुझान कांग्रेस के साथ जुड़ा हुआ माना जाता है इसका सीधा सा मतलब है कि ग्रामीण क्षेत्रमें विपक्ष यानि कांग्रेस को या जेजे पी और इनेलो को कुछ बढ़त मिलेगी और शहरी क्षेत्र में बीजेपी समर्थन मिल सकता है l exite पोल के नतीजे भी इसी और संकेत कर रहे हैं ज्यादात्तर एक्सिट पोल ने माना है किकोंग्रे को पूर्ण बहुमत अच्छे मार्जिन के साथ मिल रहा है वही सत्ता रूढ़ दल बीजेपी को करारी हर का सामना करना पड़ेगा ऑनलाइन भास्कर ने भी चुनाव के बाद अपनी टीम के साथ वोटर का सर्वे किया जिसमे कांग्रेस दो तिहाई बहुमत की और बढ़ती दिखाई दे रही है वहीँ बीजेपी 20 से 25 सीटों पर सिमटती दिखाई दे रही है जेजेपी को भी १ सीट मिल सकती है l इनेलो 5 तक सीटों का अंदाज़ा है l
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री पंकज अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश में 15वी विधानसभा आम चुनाव-2024 के लिए 5 अक्तूबर को 67.90 प्रतिशत मतदान हुआ है। सिरसा जिला मे सबसे अधिक 75.36 प्रतिशत मतदान व फरीदाबाद जिला मे सबसे कम 56.49 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।
इसके अलावा ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र मे सबसे अधिक 80.61 प्रतिशत मतदान और बड़खल विधानसभा क्षेत्र मे सबसे कम 48.27 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।मक़्तदान के आंकड़े बताते हैं कि ग्रामीण क्षेत्रमें जैम कर मतदान हुआ और शहरी क्षेत्रके मातदाता में मायूसी थी l

 

ALSO READ<ग्रामीण क्षेत्र में भारी तथा शहरी क्षेत्रों में कम मतदान,सिरसा जिले में सबसे अधिक 75.36 प्रतिशत मतदान, फरीदाबाद में 56.49 प्रतिशत मतदान https://onlinedainikbhaskar.com/गरमण-कषतर-म-भर/ /blockquote>

Related Articles

Back to top button