Crime
ऑटो में सवार सहयात्री दो महिलाओं ने बैग काटकर 2 लाख निकाले
हरियाणा के रेवाड़ी शहर में ऑटो सवार बिजली निगम के रिटायर्ड लाइनमैन का ब्लेड से बैग काटकर 2 लाख रुपए कैश चोरी कर लिया। चोरी करने वाली दोनों महिलाएं भी इसी ऑटो में सवार थीं। भीड़ का फायदा उठाकर बुजुर्ग के साथ दोनों ने पहले धक्का-मुक्की की। चोरी का पता चलते ही बुजुर्ग ने शोर मचा दिया। इसके बाद भीड़ ने दोनों आरोपी महिलाओं को मौके पर ही पकड़ लिया।
मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी के गांव बधराना निवासी शमशेर बिजली निगम से लाइनमैन पद से रिटायर्ड हुए हैं। कुछ दिन बाद उनकी भतीजी की शादी है। जिसके लिए वे सरकुलर रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मेन ब्रांच से 2 लाख रुपए निकालने आए थे। शमशेर 2 लाख रुपए बैंक से निकालने के बाद घर जाने के लिए एक ऑटो में सवार हुए। पैसे और बैंक की पासबुक बैग में रखी ली।