ब्रेकिंग न्यूज़राजनीति
Trending

ऐलनाबाद में किसानों ने निकाला ट्रैक्टर मार्च -दल्लेवाल को नुकसान हुआ तो केंद्र जुम्मेवार:ममेरा

ऐलनाबाद में किसानों ने निकाला ट्रैक्टर मार्च

दल्लेवाल को नुकसान हुआ तो केंद्र जुम्मेवार:ममेरा

राजेन्द्र कुमारl सिरसा।
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर विभिन्न किसान जत्थेबंदियों के प्रतिनिधियों की अगुवाई में किसानों ने सोमवार को ऐलनाबाद में ट्रैक्टर रोष मार्च निकाला। रामलीला मैदान से किसानों ने रोष मार्च आरंभ कर चौ देवीलाल चौक, पंचमुखी चौक ,डॉक्टर अंबेडकर चौक से होते हुए उपमंडल अधिकारी कार्यालय पहुंचे। यहां एक सभा करने के उपरांत किसानों ने हरियाणा किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश सिहाग ममेरा की अगुवाई में उप मंडल अधिकारी को महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सोपा। ट्रैक्टर मार्च के दौरान ऐलनाबाद के बाजारों में जाम की स्थिति बनी रही।
ऐलनाबाद में किसान ट्रैक्टर रोष मार्च निकालते हुए।
    किसानों की सभा को संबोधित करते हुए किसान नेता प्रकाश सिहाग ममेरा ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर रही । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व में किए गए किसान आंदोलन के दौरान एमएसपी लागू करने सहित अन्य मांगे स्वीकार की थी मगर उन्हें अब तक लागू नहीं किया गया है जो कि सरासर किसानों के साथ एक धोखा है।
    शंभू बॉर्डर पर आंदोलनरत जगजीत सिंह दल्लेवाल की बिगड़ रही शारीरिक स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि अगर किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल को कोई नुकसान हुआ तो केंद्र सरकार जुम्मेवार होगी। उन्होंने बताया कि अब सिरसा जिला के किसान शंभू बॉर्डर पर जाकर आंदोलन कर रहे किसानों का साथ देंगे। इस दौरान उन्होंने भावी आंदोलन व शम्भू बॉर्डर पर पहुंचने की रूपरेखा भी तैयार की। किसान सभा को कामरेड सुरजीत सिंह,गुरदीप सिंह,भाला राम,काशी राम व सुरजीत सिंह सहित अन्य किसानों ने भी संबोधित किया।
फ़ोटो विवरण:02,03:-ऐलनाबाद में किसान ट्रैक्टर रोष मार्च निकालते हुए।

Related Articles

Back to top button