एससी समाज में वर्गीकरण करके आरक्षण लागू किए जाने के निर्णय का एस.सी. समाज ने सरकार का जताया आभार
-- प्रदेश के तमाम गरीबों को होगा फायदा: करनैल सिंह बागड़ी
भिवानी, 18 अक्टूबर। माननीय उच्च न्यायालय द्वारा एससी समाज में वर्गीकरण करके आरक्षण लागू किए जाने के निर्णय को लागू करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और भारतीय जनता पार्टी की सरकार का हरियाणा प्रदेश के अनुसूचित वंचित जाति के नेता करनैल सिंह बागडी व समाज के लोगों ने आभार व्यक्त किया है।
करनैल सिंह बागड़ी ने कहा कि 18 साल की लंबी लड़ाई के बाद पूरे भारतवर्ष में सबसे पहले नायब सिंह सैनी की सरकार ने वंचित समाज के लोगों को अप वर्गीकरण करके आरक्षण देने का काम किया है। जिससे आने वाले समय में इस प्रदेश के तमाम गरीबों को फायदा होगा चाहे उसे देश का गरीब कहें या वंचित समाज जब तक उसका विकास नहीं होगा भारत देश का विकास कैसे संभव हो सकता है। उन्होंने कहा कि गरीबों के विकास की पहल आज हरियाणा से पहली कैबिनेट मंत्रियों की बैठक में पहली कलम से हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वर्गीकरण करके अनुसुचित जाति के आरक्षण को दो भागों में बांटकर 10 प्रतिशत अनुसूचित वंचित वर्ग को देने का काम किया है। आज वंचित समाज का वह सपना पूरा हुआ है।
फोटो फाईल करनैल सिंह बागड़ी।