Crimerajasthanब्रेकिंग न्यूज़

एरिया डेफिनेशन दर पकड़ अभियान के तहत पुलिस थाना किशनगढ़ पर तीन वारंटी तथाआठ व्यक्ति धारा 170 में कुल 11 अपराधी गिरफ्तार 

एरिया डेफिनेशन दर पकड़ अभियान के तहत पुलिस थाना किशनगढ़ पर तीन वारंटी तथाआठ व्यक्ति धारा 170 में कुल 11 अपराधी गिरफ्तार

 

अजमेर पुलिस अधीक्षक श्री विनीत राणा आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक अजमेर के निर्देश अनुसार एरिया कमिनेशन अभियान के तहत अपराधियों की धड़कन गुंडागर्दी रोकथाम हेतु टीम गठित कर श्रीमान पुलिस अधीक्षक अजमेर ग्रामीण दीपक कुमार शर्मा के मार्गदर्शन एवं श्रीमान सहायक पुलिस अधीक्षक व्रत किशनगढ़ शहर श्री अभिषेक के सुपरविजन में भीकाराम काला पुलिस थाना अधिकारी किशनगढ़ के नेतृत्व में थाना किशनगढ़ पर गठित टीम के द्वारा वंचित तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया तथा धारा 170 में आठ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया थाना अधिकारी किशनगढ़ भीकाराम काला द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार व्यक्ति विनोद खटीक पुत्र राजेंद्र प्रसाद दीपक नायक पुत्र ईश्वर प्रसाद नायक राकेश रेगर रतनलाल शिवराज राय पुत्र शिशुपाल महेंद्र कुमार पुत्र परमेश्वर लाल दिनेश पुत्र कैलाश चंद्र पुत्र मोती नाथ शैतान गुर्जर पुत्र श्रवण लाल जाति गुर्जर नाथू गुर्जर पुत्र शोभा लाल गुर्जर रामस्वरूप राठौरिया पुत्र सुबह लाल चंद्रशेखर शर्मा गोकुल प्रसाद शर्मा को गिरफ्तार किया गया है पुलिस थाना अधिकारी किशनगढ़ भीकाराम काला ने बताया कि इस कार्रवाई में शामिल गठित टीम में निम्न कर्मचारी शामिल थे पुलिस थाना अधिकारी भीकाराम काला किशनगढ़ अजमेर गोविंद राव हीरालाल हेड कांस्टेबल सरवल्लाल उमराव बहादुर हेड कांस्टेबल शामिल थे ओमप्रकाश कांस्टेबल हरित नारायण कांस्टेबल गफ्फार कांस्टेबल गणेश कांस्टेबल शैतान सिंह कांस्टेबल बनवारी लाल कांस्टेबल राजेंद्र सिंह कांस्टेबल श्रीमती संतोष महिला कांस्टेबल श्रीमती सरिता महिला कांस्टेबल द्वारा कार्रवाई को अंजाम दिया गया

Related Articles

Back to top button