खेल

एन एस एस कैंप से युवाओं की प्रतिभा में आता है निखार: डॉक्टर अजय शर्मा कोऑर्डिनेटर एनएसएस

अनुशासित युवा ही मजबूत राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं: ए एस पी कृष्ण लोहचब

रोहतक जिले के 55 विद्यालयों के एन एस एस कैडेटों का इंडस पब्लिक स्कूल रोहतक में कैंप चल रहा है । 22 जून को कैंप के चौथे दिन सामान्य गतिविधि साफ सफाई अभियान के साथ-साथ साय काल सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सुंदर आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ए एस पी कृष्ण लोहचब ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की ।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के समापन पर ए एस पी लोहचब ने बताया कि युवा शक्ति समाज की रीड होती है ।युवाओं को अनुशासन प्रिय होना चाहिए और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए अपने कौशल का उपयोग करना चाहिए । अनुशासित युवा ही राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं।

एन एस एस कोऑर्डिनेटर डॉक्टर अजय शर्मा और पूरे स्टाफ ने ए एस पी महोदय को उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। चौथे दिन की अंतिम गतिविधि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता कप्तान जगबीर मलिक में युवाओं को एक जवान या अधिकारी के रूप में सेना में जाकर राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने इस के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार से जानकारियां दी । वहीं उन्होंने नशे रूपी बुराई से दूर रहने की शिक्षा दी। स्टिंग नामक पेय पदार्थ युवा शक्ति को दिखाकर उन्होंने बताया कि इसमें 72 एमजी कैफीन नामक नशीला पदार्थ होता है जो गर्भावस्था में महिलाओं और 18 साल से नीचे की आयु के युवाओं की सेहत पर विपरीत असर डालता है। इसलिए आप सभी को इस प्रकार की पेय पदार्थ पर लिखी चेतावनी को जरूर पढ़ना चाहिए । आप सब को नशे से दूर रहना है, क्योंकि आज हमारी युवा शक्ति नशे की बुराई की तरफ तेजी से बढ़ रही है ।

कैप्टन मलिक ने युवाओं को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई। एन एस एस कोऑर्डिनेटर डॉ शर्मा ने युवाओं को कहा कि इस कैंप से युवाओं की प्रतिभाओं को निखारने का बहुत अच्छा अवसर मिल रहा है ।

Related Articles

Back to top button