[gtranslate]
[gtranslate]
राज्य

एडीसी डा0 विवेक भारती के नेतृत्व में गांव थम्बड में जन संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

एसडीएम विजेन्द्र सिंह व गांव थम्बड़ के सरपंच रोहताश राणा ने पुष्प गुच्छ देकर एडीसी डा0 विवेक भारती का किया भव्य स्वागत

 

अम्बाला, जयबीर राणा थंबड़।
सरकार के दिशा-निर्देशानुसार एवं जिला प्रशासन अम्बाला की ओर से बुधवार को गांव थम्बड में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जन संवाद कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त डा0 विवेक भारती ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर जिला प्रशासन के सभी विभागों के प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। जन संवाद कार्यक्रम के थम्बड़ व आस पास गांव के लोगों ने अपने विभाग से सम्बन्धित समस्याएं अतिरिक्त उपायुक्त के समक्ष रखने का काम किया।

अतिरिक्त उपायुक्त डा0 विवेक भारती ने जन संवाद कार्यक्रम के तहत उपस्थित को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा चलाए गये जन संवाद कार्यक्रम के तहत जहां खुद हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल लोगों में जाकर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं। उसी श्रृखंला में प्रशासनिक अधिकारियों की भी जन संवाद कार्यक्रम में डयूटी लगाई गई है और इसी के तहत गांव थम्बड़ के सीनियर सैकेंडरी स्कूल में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गांव में पहुंचने पर एडीसी डा0 विवेक भारती का एसडीएम विजेन्द्र सिंह व गांव थम्बड़ के सरपंच रोहताश राणा द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में एडीसी डा0 विवेक भारती ने दीपशिखा प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की।

अतिरिक्त उपायुक्त के सामने लोगों ने अपनी समस्याएं रखते हुए गांव फोक्सा से धर्मवीर, गांव थम्बड से कांति देवी और सुरेश देवी व कलावती ने पैंशन न लगने बारे अपनी समस्या रखी। एडीसी द्वारा मौके पर उपस्थित समाज कल्याण अधिकारी ईश्वर राठी को सभी के प्रार्थना पत्र लेकर पात्र व्यक्ति की पैंशन जल्द लगवाने के निर्देश दिए। सरपंच तलहेडी रांगडान ने मेन रोड़ से तलहेडी रांगडान तक लगभग सवा किलोमीटर लंबी सडक की खस्ता हालत व सडक में गहरे खड्डों के बारे में बताते हुए नई सडक़ बनवाने की डिमांड रखी। अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा पूछे जाने पर पीडब्लयूडी विभाग के कार्यकारी अभियंता जसविद्र मलिक ने बताया कि सडक़ का टैंडर लग चुका है और जल्द ही इस पर कार्य शुरू हो जायेगा। अशोक कुमार, थम्बड़ गांव से निर्मला, अधोया से जयबिंद, अधोई से गुरनाम सिंह ने उनकी फैमिली आईडी में बिजली मीटर की संख्या ज्यादा होने से फैमिली आईडी में इनकम ठीक करवाने में समस्या आ रही है। इस पर एडीसी ने एसडीओ बिजली विभाग को कार्यालय में बुलाकर समस्या हल करने को कहा। गांव फोक्सा से धर्मवीर ने पशु अस्पताल में डाक्टर न होने से पशुपालकों को आ रही परेशानी के बारे में बताया। पशुपालन विभाग के एसडीओ इंद्रपाल ने मौके पर बताया कि पशु चिकित्सक मैडिकल छुट्टी पर चल रहा है। एडीसी ने तुरंत अस्थाई तौर पर पशु चिकित्सक की डयूटी लगाने के लिए कहा।

थम्बड़ गांव के सरपंच रोहताश राणा ने अपने गांव मे होने वाले विकास कार्यों का डिमांड पत्र एडीसी को सौंपते हुए अपने गांव में पीने के पानी की समस्या व बस सेवा बहाल करने के बारे में अवगत करवाया। एडीसी ने पानी की समस्या को दो हफ्ते में हल करने का वादा करते हुए बस सेवा को भी बहाल करने के लिए आरटीओ सुशील कुमार को कहा और गांव थम्बड़ में अन्य जितने भी विकास कार्यों की सूची उन्हें दी गई है जो जिला प्रशासन की तरफ से हल होने वाले होंगे उन्हें जल्द पूरा करवाया जायेगा और अन्य विकास कार्यों की सूची जिला प्रशासन के माध्सम से सरकार को भिजवा दी जायेगी।

अतिरिक्त उपायुक्त ने जन संवाद कार्यक्रम में आए सभी लोगों का व अधिकारियों का धन्यवाद करते हुए थम्बड़ गांव के सरपंच रोहताश राणा को कार्यक्रम में व्यवस्था व सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी प्रार्थना पत्र जन संवाद कार्यक्रम में आए है उनका तुरंत प्रभाव से समाधान किया जाए। उन्होने कहा कि परिवार पहचान पत्र में जो भी दिक्कते आ रही हैं उन्हें खुद मोनिटर करेंगे और समस्याओं का जल्द समाधान होगा। ग्राम पंचायत थम्बड़ द्वारा अतिरिक्त उपायुक्त डा0 विवेक भारती व एसडीएम विजेन्द्र सिंह का शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। अतिरिक्त उपायुक्त ने थम्बड गांव के स्कूल के सीनियर सैकेंडरी स्कूल के प्रांगण में पर्यावरण का प्रतीक पौधा भी लगाया।

इस मौके पर जिलाधीश विश्वजीत, आरटीए सुशील कुमार, डीडीपीओ दिनेश कुमार, बीडीपीओ सुशील मंगला, डीएसपी सुनील कुमार, डीईओ सुरेश कुमार, तहसीलदार भुवनेश कुमार, कार्यकारी अभियंता पीडब्लयूडी जसविन्द्र मलिक, कार्यकारी अभियंता बिजली विभाग राज सिंह, एसडीओ बिजली विभाग विशाल सैनी, एसडीओ सिंचाई विभाग प्रवीन अत्री, एसडीओ पब्लिक हैल्थ आर.एस. गर्ग, सीडीपीओ, एसडीओ बराड़ा पशुपालन विभाग सतिन्द्र पाल सिंह, प्रिंसीपल मनभाविनी, गांव के सरपंच रोहतास राणा मेंबर पंचायत प्रेम सिंह राणा मेंबर पंचायत मनोज कुमार मेंबर पंचायत पिंकू व गांव के साथ जसवंत सिंह राणा, पूर्व सरपंच विक्रम सिंह जय सिंह राणा, पूर्व ब्लाक समिति मेंबर रंजोर सिंह, भाजपा के जिला महामंत्री डिंपल राणा थंबड, जेई ललित कौशल, पंचायत ऑफिसर गुरदास, ग्राम सचिव नेत्रपाल राणा, अनुज राणा, एसडीओ पंचायती राज नरेश राठी, मनीष कुमार, बीईओ प्रमोद राणा, प्रवीण राणा गोलू, चौकीदार जगमाल सिंह रोहताश कुमार राजेश कुमार ग्रामीण जन संवाद के दौरान आरसीआई अतिथियों का चाय पानी के साथ पूरी सेवा करने में अपना पूर्ण योगदान दिया व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button