एडवोकेट पुरुषोत्तम जाखेटिया पर डीजे गाड़ी के 10 15 युवकों ने किया कातिलाना हमला* *एडवोकेट पुरुषोत्तम जाखेटिया की हालत गंभीर* *बार एसोसिएशन पुष्कर ने की इस हमले की घोर निंदा* *हमलावरों को शीघ्र पकड़ने की मांग* *पुष्कर थाने में करवाया मुकदमा दर्ज*

*एडवोकेट पुरुषोत्तम जाखेटिया पर डीजे गाड़ी के 10 15 युवकों ने किया कातिलाना हमला*
*एडवोकेट पुरुषोत्तम जाखेटिया की हालत गंभीर*
*बार एसोसिएशन पुष्कर ने की इस हमले की घोर निंदा*
*हमलावरों को शीघ्र पकड़ने की मांग*
*पुष्कर थाने में करवाया मुकदमा दर्ज*
. तीर्थ नगरी पुष्कर में देर रात्रि में जयपुर बाईपास पर संस्कार गार्डन के पास डीजे गाड़ी के दस पंद्रह युवकों ने एडवोकेट वरिष्ठ एडवोकेट पुरुषोत्तम जाखेटिया सहित उनके परिवार जनों पर कातिलाना हमला कर दिया है इस हमले में पुरूषोतम जाखेटिया के गंभीर चोट आई है और हालत गंभीर होने कारण अजमेर जे एल एन अस्पताल में इलाज चल रहा है वही मामले की जानकारी मिलते ही पुष्कर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप पाराशर सहित काफी संख्या में एडवोकेट जेएलएन अस्पताल पहुंच गए हैं और आज सुबह पुष्कर थाने में मुकदमा दर्ज करवा कर हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की अन्यथा उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप पाराशर ने बताया कि जयपुर बाईपास पर। पुरूषोतम जाखेटिया के निवास स्थान के पास देर रात्रि में डीजे की तेज आवाज पर कुछ युवक डीजे पर डीजे चला कर उत्पात मचा रहे थे जिन्हें रोकने के लिए पुरुषोत्तम जाखोटिया उसके परिवार जन गए तो उनके साथ मारपीट की और कातिलाना हमला बोल दिया यही नहीं हमलावर पुरुषोत्तम जाखेटिया के पुत्र का मोबाइल फोन भी छीन कर ले गए इस हमले की पुष्कर में चो तरफा निंदा हो रही है और हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की गई है वही पुरूषोतम जाखेटिया की हालत गंभीर बताई जा रही है।