एटक ने बलिदान देकर मजदूरों के अधिकारों की रक्षा की है: फूल सिंह इंदौरा
एटक के 105 वें स्थापना दिवस पर एटक भवन चिरंजीव कालोनी भिवानी मे 31 अक्टूबर 2024 को एटक का स्थापना दिवस मनाया गया
भिवानी, 1 नवंबर। शनिवार के कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य सचिव सुजीत सिंह ने की संचालन अमरेश राय ने किया।
स्थापना दिवस के मौके पर मुख्य वक्ता एटक के जिला प्रधान फूल सिंह इंदौरा ने कहा कि एटक ने बलिदान देकर मजदूरों के अधिकारों की रक्षा किया है, कितनों को कालापानी कितनो को फांसी कितनो को जेल कोई गिनती नहीं है एटक के ही राष्ट्रीय अध्यक्ष कामरेड लाला लाजपत राय के मौत का बदला लेने के लिए ही शहीद भगत सिंह ने अंग्रेजी पुलिस कमीशनर सैंडर्स को गोली मारी थी संघर्ष के दम पर एटक ने मजदूरों के लिए कई कानून बनवाए थे। उन कानूनों की रक्षा के लिये संघर्ष करनी है 26 नवम्बर 2024 को समुचे देश में सभी युनियनो एवं किसान संगठनों को मिलकर जनलामबंदी करनी है, हमें जोर शोर से 26 नवम्बर के आंदोलन को सफल बनाना है। कार्यक्रम को कामरेड रणसिंह यादव ने सज्जन कोर सुनीता,चमन सिंह राजीव चौबे, जोगेंद्र राजेश तिवारी, प्रदीप, रंगलाल, धर्मेंद्र, प्रकाश राम इत्यादि नेताओ ने संबोधित किया।