ब्रेकिंग न्यूज़

एचकेआरएन कर्मचारियों की जॉब सिक्योरिटी का विधेयक पारित करने पर मिठाई बांटकर जताई खुशी

सीएम सैनी ने लोकतंत्र के मंदिर में विधेयक पारित कर कर्मचारी हित में उठाया बड़ा कदम : पवन शर्मा

भिवानी, 19 नवंबर : हरियाणा की नायब सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले किए गए अपने वायदे को पूरा करते हुए हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन हरियाणा संविदात्मक कर्मचारी (सेवा की सुनिश्चितता) विधेयक-2024 पारित कर दिया। इससे हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत पांच साल से अनुबंध पर काम कर रहे एक लाख 20 हजार कर्मचारियों की सेवाएं 58 वर्ष की आयु तक सुरक्षित हो गई। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कर्मचारी हित में इतने बड़े कदम से प्रदेश भर के कर्मचारी वर्ग में खुशी है तथा वे सीएम का आभार जता रहे है। इसी कड़ी में मंगलवार को स्थानीय हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में एचकेआरएन के तहत लगे कर्मचारियों ने मिठाई बांटकर खुशी जताई तथा सीएम सैनी के कर्मचारियों को जॉब सिक्योरिटी देने का विधेयक पारित करने पर आभार जताया। एचकेआरएन कर्मचारी पवन शर्मा हालुवासिया ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के इस एक कदम से एक लाख 20 हजार परिवारों में खुशी है तथा जॉब सिक्योरिटी मिलने से एचकेआरएन के तहत लगे कर्मचारियों का शोषण भी कम होगा। उन्होंने कहा कि जॉब सिक्योरिटी ना होने से कर्मचारियों के सिर पर हमेशा बेरोजगारी की तलवार लटकती रहती थी तथा उनका जमकर शोषण किया जाता था। लेकिन अब मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए लोकतंत्र के मंदिर में विधेयक पारित कर कर्मचारी हित में बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चुनाव पहले कर्मचारियों से किए गए वायदे को पूरा करते हुए यह साबित कर दिया है कि वे हर वर्ग का उत्थान कर प्रदेश में समान विकास की सोच रखते है। इस अवसर पर नरेंद्र कुमार, अनिल कुमार, राजेंद्र कुमार, सोहन सिंह, निष्काम, कुलदीप, करण, कमल, साधुराम, सुरेश कुमार, नरेंद्र कुमार, वर्षा रानी, नीलम रानी, लता, सीमा रानी, कविता रानी, मोनू,  उमेद कुमार, हितेश कुमार, कर्मपाल, संदीप शर्मा, भवानी सिंह सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button