एग्रीमेंट के बावजूद भी नहीं करवाई जा रही मकान की रजिस्ट्री, एसपी दरबार पहुंची पीडि़त महिला
पीडि़त रेनू बाला ने घर में घुसकर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ की कार्रवाई की मांग
भिवानी, 27 नवंबर : स्थानीय महम रोड़ स्थित नई बस्ती निवासी रेनूबाला ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत सौंपकर एग्रीमेंट होने के बावजूद भी रजिस्ट्री करवाने से मना करने व जानलेवा हमला करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
पुलिस अधीक्षक को सौंपी शिकायत में पीडि़त रेनूबाला ने बताया कि वर्ष 2020 में रीटा शर्मा पत्नी किशनदत्त शर्मा से मकान लेने के लिए उनका एग्रीमेंट हुआ था। परन्तु जब रजिस्ट्री का समय आया तो आरोपी पक्ष ने रजिस्ट्री करवाने से मना कर दिया। पीडि़ता ने बताया कि इसके बाद आरोपियों ने उन पर दबाव बनाने की नीयत से घर में असामाजिक तत्वों को भेजना शुरू कर दिया तथा पुलिस में अपने जानकार के होने का दबाव बनाकर मकान खाली करवाने का प्रयास जारी रखा, जिसकी वीडियो भी उनके पास है।
पीडि़ता ने बताया कि 12 नवंबर को उनके बेटे की शादी थी तथा 10 नवंबर को आरोपी कुछ लोगों के साथ आए और बंदूर निकालकर उन पर जानलेवा हमला कर दिया तथा जान से मारने की धमकी भी दी, जिसकी वीडियो भी उनके पास है। उन्होंने बताया कि इसे बाद एक युवक को घर में उनकी रजामंदी बगैर किराये पर रख लिया। रेनूबाला ने बताया कि 19 नवंबर को वे अपने बेटे व बहुत के साथ कुरूक्षेत्र गए हुए थी तथा पीछे से किराये पर रह रहे युवक ने उनके पति कुलदीप पर जानलेवा हमा कर दिया। जिससे उनके सिर पर चोट आने के साथ कई स्थानों पर फ्रैक्चर भी हुआ है।
उन्होंने बताया कि जब 20 नवंबर को पुलिस को इसकी शिकायत दर्ज करवानी चाही तो पुलिस द्वारा शिकायत दर्ज नहीं की गई। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों द्वारा एफआईआर की कॉपी भी कुलदीप को देने की बात कही जा रही है, जबकि कुलदीप अस्पताल में भर्ती है। उन्होंने कहा कि आरोपियों से उन्हे जान का खतरा बना हुआ है। ऐसे में वे पुलिस अधीक्षक से मांग करती है कि इस मामले में जल्द से जल्द आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, ताकि उन्हे न्याय मिल सकें।