राज्य

एक मामले में पुलिस हवलदार के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

भिवानी, 3 दिसंबर। स्थानीय लाजपत नगर निवासी अनिल पुत्र राजेन्द्र ने 20 अप्रेल 2023 को बीटीएम चौकी में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया था कि 19 अप्रेल 2023 को एक एप्लीकेशन लेकर पंचायत के साथ पुलिस अधिक्षक के आश्वासन पर बी.टी.एम चौकी गया था उस समय चौकी में अपनी डयूटी पर संजय हवलदार था जिसको उन्होंने एक एप्लीकेशन दे दी जिसे उसने फेक दिया तथा उसके साथ  साथ धक्का मुक्की व गाली गलोच करता हुआ पास वाले कमरे में ले गया। उसके बाद उन्होंने  पंचायत के साथ गाली गलोच करके धक्के मारकर पंचायत को भी चौकी से बहार कर दिया। पंचायत के बहार जाने के बाद उक्त हवलदार ने उसके दोनो पांव वहां पड़े काट में जकड़ दिए तथा वहीं रखे पटटे से मेरे दोनों पांव पर जोर-2 से मारना शुरु कर दिया। वह बेवस होकर चिलाता रहा लेकिन हवलदार उन्हें मारता रहा उन्होंने मेरे सिर पर मारने की कोशिश की जिस पर मैंने दोनों हाथ उपर कर लिए।  उन्होंने बताया कि जब उसका भाई सुनील चौकी में पंचायत के साथ आया तब संजय ने उसे काट से आजाद किया बाद में दुसरे पक्ष को भी चौकी में बुलाया गया तथा दोनों पक्षों की बाते सुनी गई । उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ जो शिकायत दी गई थी उसमे उसका कोई रोल नहीं था ये तथ्य पंचायत के सामने आ गये थे। उसके बाद वहां पर राजीनामा लिख लिया गया था उसके बाद संजय हवलदार ने जान बुझकर उसका झुठा मैडिकल बनवा लिया। मैडिकल करवाने के बाद उसे वापीस चौकी में ले गया और पंचायत के सामने छोड़ दिया। संजय हवलदार द्वारा इस प्रकार का तानाशाही रवैया लोकतन्त्र के लिए घातक है कृप्या करके संजय हवलदार के खिलाफ कानुनी प्रकिया अपनाई जाने की शिकायत दर्ज करवाई थी लेकिन उस समय शिकायत दर्ज नहीं की गई। शिकायतकत्र्ता अनिल ने बताया कि अब जाकर हवलदार संजय के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत पुलिस में शिकायत दर्ज हुई है।                                              रपट न. 13 दिनांक 20.04.2023 PP BTM भिवानी  क्र. स. 13 सुचना देने वाला ASI नरेन्द्र 448 नोईयत वापसी खुद मय SPO तिथि 20.4.23 समय 7.15 PM पर दर्ज है कि इस समय मन ASI मय SPO सतपाल 424 रफ्ता बा हवाला रपट न. 7 रोजनामचा हजा से बाद मु.न. 38/23 PS CITY BWN मे करवाकर चालान चैक अदालत भिवानी से वा बाद GH भिवानी से हाजिर चौकी आया हूँ वा एक ब्यान हमरा लाया हूँ जो जैल है । सेवा मे श्रीमान पुलिस चौकी इंचार्ज महोदय बी.टी.एम भिवानी श्रीमान जी निवेदन है कि मै अनिल पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी लाजपत नगर भिवानी का वासी हुँ और यह ब्यान करता हूँ कि कल दिनांक 19.4.23 को लगभग 12.00 बजे दोपहर को मै एक एप्लीकेशन लेकर पंचायत के साथ श्रीमान पुलिस अधिक्षक महोदय के आश्वासन पर बी.टी.एम चौकी भिवानी गया था उस समय वहां पर संजय हवलदार चौकी मे मौजुद था जिसको मैने एक एप्लीकेशन दे दी इसके बाद संजय हवलदार ने उस एप्लीकेशन को फेक दिया व मेरे साथ धक्का मुक्की वा गाली गलोच करता हुआ पास वाले कमरे मे ले गया उसके बाद संजय हवलदार ने पंचायत के साथ गाली गलोच करके धक्के मारकर पंचायत को भी चौकी से बहार कर दिया पंचायत के बहार जाने के बाद संजय हवलदार ने मेरे दोनो पांव वहां पड़े काट मे जकड़ दिए तथा वही रखे पटटे से मेरे दोनो पांव पर जोर-2 से मारना शुरु कर दिया मै वहां पर बेवस होकर चिलाता रहा लेकिन संजय हवलदार मेरे को मारता रहा संजय हवलदार ने मेरे सिर पर मारने की कोशिश की जिस पर मैने दोनो हाथ उपर कर लिए जिस पर संजय ने मेरे हाथो पर मारना शुरु कर दिया यह प्रक्रिया संजय ने दो बार लगातार की व मेरे चोटे मारी उसके बाद मेरा भाई सुनील वहा पर चौकी मे पंचायत के साथ आया तब संजय ने मुझे उस काट से आजाद किया बाद मे दुसरे पक्ष को भी चौकी मे बुलाया गया तथा दोनो पक्षो की बाते सुनी गई । मेरे खिलाफ जो शिकायत दी गई थी उसमे मेरा कोई रोल नही था यह तथ्य पंचायत के सामने आ गये थो उसके बाद वहां पर राजीनामा लिख लिया गया था उसके बाद संजय हवलदार ने जान बुझकर मेरा झुठा मैडिकल सिविल अस्पताल मे डाक्टरो के साथ मिलकर बनवा लिया मैडिकल करवाने के बाद संजय हवलदार मेरे को वापीस चौकी मे ले गया और पंचायत के सामने छोड़ दिया मैने किसी प्रकार का अपराध नही किया लेकिन मुझे जान- बुझकर टोर्चर किया गया वा पंचायत को भी गाली ग्लौच व धक्के खाने पड़े संजय हवलदार द्वारा इस प्रकार का तानाशाही रवैया लोकतन्त्र के लिए घातक है कृप्या करके संजय हवलदार के खिलाफ कानुनी प्रकिया अपनाई जाए ताकि आम जनता का कानुन के प्रति विश्वास बना रहे। धन्यवाद प्रार्थी अनिल कुमार 9992779576 कार्यवाही पुलिस- आज मैन ASI मय SPO सतपाल 424 के बराये देने चालान मुकदमा 38/23 धारा 459,120B भा.द.स. थाना शहर भिवानी का अदालत भिवानी मे मौजुद था कि मौहर्र पुलिस चौकी ने मन ASI को बतलाया कि अनिल पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी लाजपत नगर भिवानी लड़ाई झगड़ा मे लगी चोटो के कारण दाखिल सामान्य अस्पताल भिवानी मे है । कार्यवाही के लिए पहुंचे जिस सुचना पर मन ASI मय साथी कर्मचारी के आगामी कार्यावही के लिए PP GH भिवानी पहुंचकर मजरुब का डा. रुक्का व MLR प्राप्त करके E/WARD मे पहुंचकर मजरुब के बारे मे पता किया गया जो मजरुब वार्ड न. 3 मे दाखिल होना बतलाया गया जिस पर मन ASI मय साथी कर्मचारी के वार्ड न. 3 मे पहुंचकर मजरुब अनिल के पास पहुंचा हुँ अनिल कुमार को मन ASI के द्वारा लगी चोटो के बारे मे पुछताछ करके ब्यान देने बारे कहा तो मजरुब ने अपने ब्यान कि एक लिखित दरखास्त मन ASI को पेश कि है जो मजरुब दरखास्त व MLR NO. SVM/AM/144/GH/BWN2023 DT. 20.04.2023 मे डा. साहब के द्वारा कुल सात चोटे लगी तहरीर की है कि सभी चोटे KUO BLUNT तहरीर की है सभी चोटे ADV X-RAY  ORTHO OPINION रखी है मजरुब अनिल कुमार के द्वारा अपनी पेश की गई दरखास्त मे घटना दिनांक 19.4.23 को होना बतलाया गया है तथा मजरुब दाखिल 20-04-23 को होना पाया गया है मजरुब के द्वारा पेश की गई दरखास्त मे भी बतलाया गया है कि मेरे खिलाफ दरखास्त दी गई थी जिसके संबंध मे मुझे चौकी बुलाया गया था फिर राजीनामा हो गया था मजरुब अनिल कुमार के द्वारा पेश की गई दरखास्त के हालात बारे बजरिया टेलिफोन अफसरान बाला को बतलाए गए है मजरुब के द्वारा पेश की गई दरखास्त के हालात स्पष्ट प्रतित नही हो रहे है जो बाद मजरुब अनिल कुमार के द्वारा पेश की गई दरखास्त के बाद हालात तस्दीक का मजरुब अनिल के लगी चोटो के बारे मे डा. साहब जैसी सुरत होगी कार्यवाही अमल मे लाई जाएगी ब्यान बाला की रपट चौकी पहुंचकर दर्ज रोजनामचा की जाएगी अजः- GH भिवानी NAR ASI पुलिस चौकी BTM भिवानी दिनांक 20.04.2023 आगामी कार्यवाही हेतु ब्यान वा MLR I/O के हवाले की गई । ले0 MC  TRUE COPY SD ANIL MC PP BTM BWN DATE- 9/12/2023 जिस संदर्भ मे परिवादी अनिल पुत्र राजेन्द्र वासी लाजपत नगर भिवानी की शिकायत की जांच उप पुलिस अधीक्षक, लोहारू द्वारा की गई मय जांच रिपोर्ट क्रमांक 1290-R दिनांक – 09-12-23 बजरिया डाक कार्यालय पुलिस अधीक्षक भिवानी से अभियोग दर्ज करने हेतु थाना शहर भिवानी मे प्राप्त हुई जो जाच रिपोर्ट इस प्रकार है “ पुलिस विभाग जिला भिवानी प्रेषकः- उप पुलिस अधीक्षक, लोहारू सेवा में:- श्रीमान पुलिस अधीक्षक, भिवानी क्रमांक 1290-R दिनांक – 9-12-23 विषयः- परिवादी अनिल पुत्र राजेन्द्र प्रसाद वासी लाजपत नगर, भिवानी की शिकायत की जांच के संबंध में रिपोर्ट। श्रीमान जी, उपरोक्त विषय के संदर्भ में आपके आदेशानुसार मेरे द्वारा जांच अमल में लाई गई। जांच में पाया गया कि दिनांक 20.04.2023 को एक डाँक्टरी रुक्का प्राप्त होने पर स० उ०नि० नरेन्द्र न0 448/भिवानी ने हस्पताल में जाकर पीडित अनिल पुत्र राजेन्द्र प्रसाद से मिला। जिसने एक लिखित शिकायत स०उ०नि० नरेन्द्र को दी। जिस पर थाने के रोजनामचा में रपट न0 13 दिनांक 20.04.2023 अंकित की गई। इसी संबंध में MLR NO. M106000612300709 दिनांक 20.04.2023 भी हस्पताल से स0उ0नि0 नरेन्द्र द्वारा प्राप्त की गई। जिसमें कुल 7 बोटें तहरीर की हुई हैं। बाद तस्दीक इसमें किसी संज्ञेय अपराध का सरजद होना ना पाया जाकर इसे दाखिल दफ्तर कर दिया गया। जांच में परिवाद के अवलोकन से एवं MLR के अवलोकन से साफ प्रतीत होता है कि पीङित अनिल पुत्र राजेन्द्र प्रसाद को चोटें तो थी और परिवादी अनिल ने परिवाद में यह आरोप प्रधान सिपाही संजय कुमार न0 781/भिवानी के ऊपर लगाये हैं कि प्रधान सिपाही संजय कुमार ने कमरे में बन्द करके उसके साथ यह मारपिटाई व गाली गलौच की है। अब यह अनुसंधान का विषय है कि यह चोटें कब व किसके द्वारा मारी गई हैं इसलिये इस रपट न0 13 दिनांक 20.04.2023 पर धारा 323,342,294 भा0द0स0 का अभियोग अंकित करके अनुसंधान की आवश्यकता है इसलिये आपसे निवेदन है कि इस पर अभियोग दर्ज करने के आदेश पारित किये जाये। रिपोर्ट सेवा में पेश है। SD Ashok Kumar उप पुलिस अधीक्षक, लोहारू दिनांक 09.12.2023” जिस पर मुकदमा न. 609 दिनांक 09.12.2023 धारा 323,342,294 IPC थाना शहर भिवानी दर्ज रजि. किया जाकर नकल मिशल पुलिस मय असल रिपोर्ट आगामी तफतीश हेतु हवाले ASI सुरेन्द्र 700 थाना शहर भिवानी की जायेगी । मुकदमा की रिपोर्ट बजरिया E-MAIL अफसरानबाला वा इलाका मैजिस्ट्रेट की सेवा मे भेजी जा रही है । यह मुकदमा MHC कृष्ण कुमार 518 की हाजरी मे दर्ज रजि0 किया जा रहा है ।                     HRYPOL: FIR सं. 609 थाना 09/12/2023BHIWANI CITY में अभियुक्त ,संजय कुमार,, को दिनांक  को गिरफ्तार किया गया है!  mo.no.9992779576

Related Articles

Back to top button