पंचकूला 7 जनवरी जंगशेर राणा :-आज महानिदेशक आयुष हरियाणा संजीव वर्मा के मार्गदर्शन में एक दिवसीय औषधि कृषकों व आयुर्वेदिक औषधि निर्माता की एक साझा बैठक का आयोजन राज्य औषधीय पादप बोर्ड आयुष विभाग हरियाणा द्वारा ताऊ देवी लाल स्टेडियम सेक्टर -3 , पंचकूला में किया गया |
हरियाणा में कुल 4000 किसान औषधीय खेती करते है | इन किसानों की कोई विपणन सम्बन्धी कोई मंडी व उचित मूल्य उपलब्ध न होने के कारण इस बैठक में औषधि निर्माण करने वाले फार्मेसी धारकों की बैठक कराई गई |
इस आयोजन मे लगभग 30 कृषक एव 20 आयुर्वेदिक औषधि निर्माता ने हिस्सा लिया | किसानो के यह बताया की उन्होंने अपनी उपजाई औसधियों का उचित बाजार एव मूल्य नहीं मिलता | इस बारे फार्मेसी धारको ने ये सुझाव दिया की DRYING YARD , STORAGE GODOWN , Post Harvest मैनेजमेंट दवारा उंच्च गुणवत्ता वाली औसधि उत्त्पन करे , जिसे औषधि निर्माणकर्त्ता इसे खरीद पाए | बैठक मे राज्य लाइसेंसिंग प्राधिकारी , आयुष विभाग हरियाणा ड़ॉ दिलीप मिश्रा भी मौजूद रहे , इस बैठक मे औषधीय कृषको ने औषधीय फंसलो के विपणन सम्बंधी समस्याए साँझा की तथा बोर्ड एव सरकार द्वारा इनका निवारण करने की बात कही |
इसके अतिरिक्त आयुर्वेदिक औषधि निर्माता अनूप भरद्वाज द्वारा एक ऑनलाइन पोर्टल तैयार करने का सुझाव दिया गया जिसमे किसान अपना रजिस्ट्रशन कर पाएंगे एव अपनी औषधियों का ब्यौरा भी दर्ज कर पाएंगे | जिस पोर्टल द्वारा फार्मेसी धारक सीधे पोर्टल से खरीद कर पाएंगे | उक्त बैठक मै किसानो द्वारा औषधीय पौधो की प्रदशनी लगाई गई , जो फार्मेसी धारकों द्वारा मौके पर ख़रीदे गए |
कार्यक्रम का संबोधन करते हुए महानिदेशक आयुष हरियाणा द्वारा किसानों को भारत सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं के बारे अवगत करवाया गया जिनके तहत भारत सरकार से वित्तीय सहायता का प्रबंध किया जा सकता है | इस वित्तीय सहायता की मदद से वह अपने उत्पादन को बाजार में उच्च मूल्य पर बेच सकते है एवं अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकते है | इस बैठक द्वारा सरकार की नीति किसानों की आय बेहतर बनाने हेतु नियम एवं प्रावधान महानिदेशक आयुष हरियाणा द्वारा बताए गए |