राजनीति

एक्सपर्ट टीचर्स से लाइव सेशन करवाएं ताकि विद्यार्थी टैबलेट का इस्तेमाल और ज़्यादा करें: कंवरपाल 

चंडीगढ़- हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल  ने अधिकारियों को कहा कि विद्यार्थी टैबलेट का इस्तेमाल और ज़्यादा करें, इसके लिए एक्सपर्ट टीचर्स के लाइव सेशन करवाए जाएं। जिससे बच्चों के सन्देह का समाधान साथ के साथ किया जा  सके।

        श्री कंवरपाल ने यह निर्देश आज यहां स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक के दौरान दिए।

        उन्होंने कहा कि जो वीडियो विद्यार्थी देख रहे हैं उनकी रैंकिंग दी जानी चाहिए ताकि यह पता लगाया जा सके कि विद्यार्थी किस तरह के वीडियो ज़्यादा देखना पसंद करेंगे। इससे दूसरे अध्यापक भी अपने पढ़ाने के तरीक़े में बदलाव ला सकेंगे। उन्होंने कहा कि जितने भी वीडियो बनाए जाते हैं उनकी सबटाइटलिंग होनी चाहिए ताकि बच्चों को देखने के साथ-साथ पढ़ने की भी आदत हो। जिस भी भाषा में अध्यापक पढ़ा रहे हैं उस भाषा में सबटाइटलिंग होनी चाहिए चाहे वह इंग्लिश, हिन्दी और संस्कृत हो। इससे बच्चों की पढ़ने की आदत ज़्यादा विकसित होगी।

        श्री कंवरपाल  ने कहा कि वर्तमान में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया जा रहा है।  ऐसी तकनीक का इस्तेमाल विभाग द्वारा भी किया जा सकता है जिसके माध्यम से विद्यार्थियों के डाउट क्लियर हो सकें। साथ ही उन्होंने कहा कि संचार दोतरफा होना चाहिए। ताकि अध्यापकों और विद्यार्थियों के बीच संचार में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।

Related Articles

Back to top button