राजनीति
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला 24 को भिवानी में
भिवानी। उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला 24 फरवरी को कस्बा बवानी खेड़ा और भिवानी में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। उप मुख्यमंत्री के दौरा कार्यक्रम अनुसार श्री चौटाला 24 फरवरी को सुबह 11:00 बजे कस्बा बवानी खेड़ा स्थित गुरु रविदास मंदिर में आयोजित गुरु रविदास जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे और अपना संदेश देंगे। इसके बाद उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला 12.30 बजे भिवानी स्थित पंचायत भवन में पहुंचेंगे। यहां पर वे कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान श्री चौटाला विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे।